धनबाद: PIL से खीझकर बाघमारा MLA ने करवाया झूठा FIR: विजय झा
चिटाहीधाम रामराज मंदिर कैंपस के बाहर जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना व FIR दर्ज होने के बाद एमएलए ढुल्लू महतो में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। एमएलए ढुल् महतो की ओर से लगाये गये आरोप पर बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैंने कोर्ट के सहारे एमएलए को जमीन दिखाने का काम किया। उससे खीझ कर एमएलए ने मेरे खिलाफ झूठा FIR दर्ज करवाया।
धनबाद। चिटाहीधाम रामराज मंदिर कैंपस के बाहर जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना व FIR दर्ज होने के बाद एमएलए ढुल्लू महतो में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। एमएलए ढुल् महतो की ओर से लगाये गये आरोप पर बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैंने कोर्ट के सहारे एमएलए को जमीन दिखाने का काम किया। उससे खीझ कर एमएलए ने मेरे खिलाफ झूठा FIR दर्ज करवाया।
झारखंड: रांची समेत कई जिलों में बिगड़ा मौसम, आंधी के साथ झमाझम बारिश, तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम
विजय कुमार झा कतरास स्थित आवास में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पुलिस की वर्दी फाड़ने के मामले की सुनवाई में विलंब हो रही थी, तो मैंने वर्ष 2019 में पीआइएल दाखिल किया था। इसमें उन्हें डेढ साल की सजा मिली है। हाल में मैने कोयले के इलिगल माइनिंग की जांच के लिए हाई कोर्ट में मैंने पीआइएल दाखिल किया है। इससे बौखलाकर एमएलए गलत आरोप लगा रहे हैं। कोयला चोरी व इलिगल माइनिग की जांच सीबीआइ करे, ताकि सच्चाई सामने आ सके कि कोल तस्करों को कौन संरक्षण दे रहा है।
विजय झा ने कहा कि प्रशासन हमारे और एमएलए के घर के एक माह का सीसीटीवी फुटेज निकाले। इससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि क्राइम व क्रिमिनलों से किसका संबंध है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ क्रिमिनल तत्व खड़े होने का साहस भी नहीं करते हैं। जिस पर कई मुकदमे हैं और कई मामलों में कोर्ट ने सजा दी है, वे मुझसे क्या तुलना करेंगे।उन्होंने कहा कि बाघमारा एमएलए के आचरण के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसके खिलाफ हरिजन एक्ट व यौन उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज कराया जाता है। इसके कई उदाहरण हैं।
रामराज मंदिर कैंपस में हुए विवाद के साजिशकर्ता का आरोप लगाये जाने के जवाब में कहा कि जिस परिवार ने अपनी खानदानी जमीन मंदिर निर्माण में दे दिया है उस परिवार की महिला के साथ किस प्रकार एमएलए बर्ताव करते हैं उसका वायरल वीडियो गवाह है। उसकी दुकान के सामने टैंकर लगाकर दुकानदारी को बाधित करना रामभक्त का काम नहीं होता है।
कोयला चोरी के खिलाफ पीआईएल दाखिल करने से बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो घबराये
उन्होने कहा कि कोयला चोरी के खिलाफ पीआईएल दाखिल करने से बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो घबरा गये हैं। श्री झा ने कहा कि अन्याय के खिलाफ हुए अंतिम सांस तक लड़ेंगे परिणाम चाहे जो भी हो कदम पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि अखबार के माध्यम से जानकारी मिली है कि मुझे और जलेश्वर महतो कोयला चोरी कराने का आरोप लगाया है। जनता सच्चाई को जानती है। बीजेपी के एमएलए, सेंट्रल में उनकी पार्टी की गवर्नमेंट है। क्यों नहीं कोयला चोरी को सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा करते हैं। जिस व्यक्ति के खिलाफ 45 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं वह मेरे चरित्र के बारे में बोले यह कहीं से शोभा नहीं देता है। सबको पता है कि क्राइम व क्रिमिनल से किसका संबंध है।
अपने आपको राम भक्त कहने वाले एमएलए ढुल्लू महतो एक महिला के साथ किया अन्याय
विजय झा ने कहा कि अपने आपको राम भक्त कहने वाले एमएलए ढुल्लू महतो एक महिला के साथ कैसा अन्याय किया पूरा दुनिया उसे देखा है। बार-बार कहते हैं कि मंदिर परिसर में किसी का जमीन नहीं है। बता दें 27 फरवरी 2020 को जमीन मालिक और ढुल्लू महतो के परिजनों के बीच एक समझौता हुआ था जिसमें ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी एवं बड़ा भाई शरद महतो का उस समझौता में हस्ताक्षर है। क्योंकि एमएलए उस समय सरकारी मेहमान थे जमीन दाता अशोक महतो के साथ तथा उसके परिजन को झूठा आरोप लगाकर कि मंदिर परिसर में झूठा फेंकता है और अपना टैंकर उसके दुकान के आगे लगाकर गरीबों का शोषण करने वाला राम भक्त नहीं हो सकता। मैं भगवान राम द्वारा स्थापित मर्यादा पर चलता हूं।
उल्लेखनीय है किजमीनी विवाद को लेकर सोमवार को चिटाहीधाम रामराज मंदिर परिसर में मारपीट व हंगामा हुआ था। बरोरा पुलिस स्टेशन पुलिस दो पक्ष की शिकायत के आधार पर अलग-अलग मामला दर्ज की है। एक मामले में एमएलए ढुल्लू महतो व उनकी पत्नी समेत 17 नामजद आरोपी बनाये गये हैं। दूसरे मामले में बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कमार झा सहित 11 आरोपी बनाये गये हैं। एमएलए ढुल्लू ने मंगलवार को बाघमारा में प्रेस वार्ता कर घटना का साजिशकर्ता विजय कुमार झा को बताया था।