Dhanbad Gas Leak Tragedy: दो की मौत के बाद हड़कंप, बीसीसीएल जीएम सस्पेंड, 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

धनबाद के केंदुआ राजपूत बस्ती में जहरीली गैस रिसाव से दो महिलाओं की मौत के बाद कोयला मंत्रालय ने बीसीसीएल पुटकी एरिया के जीएम को निलंबित किया। सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Dhanbad Gas Leak Tragedy:  दो की मौत के बाद हड़कंप, बीसीसीएल जीएम सस्पेंड, 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान
राहत, चिकित्सा सहायता और सुरक्षा उपाय।
  • Coal Ministry का बड़ा एक्शन
  • बीसीसीएल पुटकी एरिया के जीएम निलंबित

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल की केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत राजपूत बस्ती में जहरीली गैस रिसाव के बाद दो महिलाओं की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। इस गंभीर हादसे के बाद कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए बीसीसीएल पुटकी एरिया के महाप्रबंधक गणेश चंद्र शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Cabinet Decisions Jharkhand: किसानों को बड़ी सौगात, 2450 रुपये क्विंटल धान खरीदेगी हेमंत सरकार

यह कार्रवाई भारत सरकार के कोयला सचिव विक्रम देव दत्त के निर्देश पर की गयी है। हालांकि निलंबन के बावजूद उन्हें पुटकी क्षेत्र में रहकर विभागीय कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। इसकी पुष्टि बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने की है। घटना के बाद मुख्यालय में पदस्थापित जी. महेता को पुटकी–बलिहारी एरिया का नया महाप्रबंधक बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य पांच महाप्रबंधकों की भी क्षेत्र में तैनाती की गई है, ताकि राहत एवं नियंत्रण कार्यों में तेजी लाई जा सके।

28 लोग अस्पताल में भर्ती, वैज्ञानिकों की मदद से जांच

अब तक गैस से प्रभावित 28 लोगों का इलाज बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन द्वारा कराया जा चुका है। बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि— पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है। आईएसएम IIT और सैंपल वैज्ञानिकों की टीम से गैस रिसाव की जांच कराई जा रही है? विशेष मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है। तेंदुआ एवं आसपास के क्षेत्रों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

दो मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख मुआवजा

गैस रिसाव में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान ललिता देवी और प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। मंत्री ने बताया कि— धनबाद उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी गई है। क्षेत्र बीसीसीएल के अधीन है।जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षित स्थानों पर लोगों की शिफ्टिंग पर भी विचार हो रहा है। सरकार हालात पर दैनिक निगरानी रख रही है।

मस्जिद मोहल्ला में चूना छिड़काव का विरोध, बीसीसीएल के खिलाफ नाराजगी

केंदुआ गैस कांड के छठे दिन बीसीसीएल की टीम जब मस्जिद मोहल्ला में चूना छिड़काव के लिए पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। विरोध के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा। स्थानीय ग्रामीण मो. कमरुद्दीन ने बताया कि— 12 साल पहले भूली में पुनर्वास की योजना बनी थी।लोगों के कार्ड बने, फॉर्म भरे गये ,लेकिन आज तक जमीन नहीं मिली। घटना के बाद सीएमडी ने एक दिन का समय मांगा था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आये। बीसीसीएल मैनेजेंट पर भरोसा नहीं है।