Dhanbad Gas Leak Tragedy: केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव, दो महिलाओं की मौत

धनबाद के केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव से दो महिलाओं की मौत, एक हजार से अधिक लोग प्रभावित। बीसीसीएल की लापरवाही पर सड़क जाम, डीसी ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई। इलाके को खाली करने का आदेश, टेंट सिटी बनाने के निर्देश। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।

Dhanbad Gas Leak Tragedy: केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव, दो महिलाओं की मौत
मौके पर पहुंचे डीसी व एसएसपी।
  • , BCCL पर लापरवाही का आरोप,हजारों की जान खतरे में
  •  सड़क पर उतरे लोग,जांच कमेटी गठित
  • इलाके को खाली करने का आदेश

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) की केंदुआडीह कोलियरी अंतर्गत राजपूत बस्ती में बुधवार से जारी जहरीली गैस रिसाव दो महिलाओं की मौत हो गयी है। घटना से इलाके में दहशत का आलम है। बड़ी संख्या में लोग गैस से प्रभावित है।  राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, इमामबाड़ा और पांच नंबर इलाके में गैस फैलने से लोगों की हालत बिगड़ने लगी। अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है—25 वर्षीय प्रियंका कुमारी और ललिता देवी।

यह भी पढें:गुमला में पुलिस हिरासत कांड: हाई कोर्ट की सख्ती के बाद चैनपुर थाना प्रभारी निलंबित

गुरुवार सुबह स्थिति और भयावह हुई, जब ललिता देवी की तबीयत बिगड़ने पर बीसीसीएल की ओर से भेजी गई एंबुलेंस में ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं थी। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर धनबाद-बोकारो-रांची मुख्य मार्ग जाम कर दिया, जो करीब तीन घंटे तक बंद रहा।

डीसी व एसएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

गैस रिसाव का प्रभाव

1,000 से अधिक लोग प्रभावित

दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती

बच्चों के बेहोश होने, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत के मामले

मृत पक्षी, पालतू तोते और अन्य जानवरों की मौत

लोग घर छोड़कर भागने पर मजबूर

स्थानीय निवासी महेश गोस्वामी बताते हैं— “मेरी बच्ची घर से बाहर कदम रखते ही चक्कर खाकर गिर गई। डॉक्टर ने कहा कि जहरीली गैस का असर है।”

 बीसीसीएल पर गंभीर आरोप

गांववालों ने स्पष्ट कहा कि बीसीसीएल की लापरवाही से यह त्रासदी हुई है।
लोगों की मांगें:

मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा

सभी प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण

सुरक्षित जगह पर पुनर्वास

गैस स्रोत को खोजकर तुरंत बंद किया जाए

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक कंपनी और प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं करेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

प्रशासन अलर्ट मोड पर – डीसी की आपात बैठक

दो मौतों के बाद धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन हरकत में आए। उन्होंने समाहरणालय में बीसीसीएल, डीजीएमएस, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन और जेआरडीए अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

महत्वपूर्ण फैसले:

 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित

अपर समाहर्ता विनोद कुमार की अगुवाई में कमेटी
 3 दिनों में रिपोर्ट सौंपेगी
जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान होगी

 प्रभावितों के लिए “टेंट सिटी” बनाने का आदेश

गर्म कपड़े

भोजन

बिजली

शौचालय

24 घंटे डॉक्टर

एंबुलेंस सेवा

क्षेत्र को खाली करने का नोटिस

बीसीसीएल ने मस्जिद के पास कई घरों में गैस रिसाव की पुष्टि के बाद इलाका खाली करने का आदेश जारी किया।

 गैस कहां से निकल रही है?

प्रारंभिक जांच के मुताबिक जीएम गेस्ट हाउस और आसपास की जमीन फटने से गैस बाहर आ रही है। बीसीसीएल अधिकारी तुषारकांत ने बताया— “कई जगह गैस की संभावना है, गैस की दुर्गंध काफी ज्यादा है। स्रोत की पहचान जारी है।”

 राजनीतिक हस्तक्षेप

धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल  मौके पर पहुंचे और डीसी से राहत कार्य तेज करने को कहा। पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल ने बीसीसीएल को “पूरी तरह असंवेदनशील” करार दिया।

तीन घंटे सड़क जाम

सुबह 9 बजे से 12 बजे तक धनबाद-बोकारो-रांची रोड पर लंबा जाम लगा रहा। एम्बुलेंस, स्कूल बसों और ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। धनबाद सीओ और केंदुआडीह थानेदार ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया।

 झरिया फायर एरिया का खतरा फिर उजागर

केंदुआडीह झरिया फायर एरिया के तहत आता है, जहां भूमिगत आग और मिथेन गैस लंबे समय से समस्या रही है। इस घटना ने फिर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है— क्या बीसीसीएल कोलफील्ड इलाकों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रहा है?