धनबाद: हर्ष सिंह ने रागिनी को बीच सड़क पर रोका, एसएसपी से कंपलेन, हिंसक टकराव की आशंका
बीजेपी के एक्स एमएलए संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह पर पीछा कर आर्म्स दिखाने का आरोप लगाया है।हलांकि हर्ष ने रागिनी के आरोप को झूठा करार दिया है।
- जीटी रोड पर बरवा से लेकर निरसा के देवली तक रागिनी सिंह को हर्ष और उनके समर्थकों ने किया पीछा
- आर्म्स दिखाकर डराना चाहा
धनबाद। बीजेपी के एक्स एमएलए संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह और झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह के मौसेरे देवर हर्ष सिंह आमने-सामने हो गये हैं। रागिनी सिंह ने हर्ष पर पीछा कर आर्म्स दिखाने का आरोप लगाया है।हलांकि हर्ष ने रागिनी के आरोप को झूठा करार दिया है। रागिनी से बीजेपी नेताओं के साथ एसएसपी से मिलकर हर्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जीटी रोड पर आर्म्स निकालकर डराने की कोशिश
बताया जाता है कि जीटी रोड पर बरवा से लेकर निरसा के देवली तक के बीच रागिनी सिंह के काफिले को हर्ष और उनके समर्थकों ने पीछा किया। आर्म्स दिखाकर डराना चाहा। रागिनी का कहना है कि चिरकुंडा में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं। वे घर से निकली ही थी कि हर्ष उनके पीछे लग गये। ओवरटेक कर 4500 नंबर की बुलेट प्रुफ इनोवा से उनकी गाड़ी को रगड़ दिया। वह विरोध की तो आर्म्स लहराता रहा। रागिनी ने अपनी गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद हर्ष आर्म्स लहराते हुए आगे चले गये। रागिनी ने मौके से ही एसएसपी असीम विक्रांत मिंज को फोन किया।
एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग
रागिनी सिंह बुधवार को बीजेपी नेताओं के साथ एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से मुलाकात की। एसएसपी को ह,र् की हरकत की डिटेल जानकारी दी गयी। रागिनी ने एसएसपी को लिखित कंपलेन कर हर्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रागिनी के साथ मानस प्रसुन्न व नीतीन भट्ट समेत अन्य लीडर थे।
झूठ के दम पर सरकारी बॉडीगार्ड लेने का प्रयास
हर्ष सिंह का कहना है कि कि जिस समय घटना की जिक्र किया जा रहा है वह अपने घर पर थे। मोबाइल लोकेशन की जांच कर पुलिस पता लगा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी बॉडगार्ड लेने के लिए ही रागिनी सिंह की ओर से पूरा ड्रामा किया जा रहा है। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा है कि मामले की जांच के लिए निरसा एसडीपीओ को जिम्मेवारी दी गई है। मोबाइल लोकेशन के साथ ही घटना को लेकर भी जीटी रोड के दुकानदारों से भी पूछताछ की जायेगी।