धनबाद समाचार पत्र विक्रेता समिति का होली मिलन सह सीनीयर वितरक सम्मान समारोह

समाचार पत्र विक्रेता समिति का होली मिलन सह सीनीयर वितरक सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को सुगियाडीह में सम्पन्न हुआ। समिति के सदस्यों ने उत्साह उमंग के साथ एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

धनबाद समाचार पत्र विक्रेता समिति का होली मिलन सह सीनीयर वितरक सम्मान समारोह

धनबाद। समाचार पत्र विक्रेता समिति का होली मिलन सह सीनीयर वितरक सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को सुगियाडीह में सम्पन्न हुआ। समिति के सदस्यों ने उत्साह उमंग के साथ एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

झारखंड: साइबर क्रिमिनल गैंग का मास्टरमाइंड कुख्यात इशाक देवघर से अरेस्ट,18 स्टेट की पुलिस का वांटेड  

सीनीयर वितरक रजनीकांत पटेल, कैलाश राव, नरेंद्र कुमार, रंजीत मोदक, मोहम्मद अली, जय श्री राम, महेश्वरी, पी. मुखर्जी, सहदेव लाला, हराधन मंडल, भोलानाथ मंडल, नरेश मंडल, हरेन साव, अशोक महतो समेत 20 सीनीयर सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एचएमएस के उपाध्यक्ष रणविजय सिह, श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, व  राकेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।कार्यक्रम में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधि तथा समाचार पत्र विक्रेता समिति के अध्यक्ष रघुनाथ मंडल, उपाध्यक्ष रामरक्षा सिंह, सचिव अंकुर मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत मंडल समेत अन्य समाचार पत्र विक्रेता उपस्थित थे।