धनबाद: IIT ISM के प्रोफेसर राघवेन्द्र चौधरी को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड
IIT ISM के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के टीचर प्रोफेसर राघवेन्द्र चौधरी को यंग साइंटिस्ट अवार्ड देने की घोषणा की गयी है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स की ओर से यह अवार्ड दिया जा रहा है।
धनबाद। IIT ISM के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के टीचर प्रोफेसर राघवेन्द्र चौधरी को यंग साइंटिस्ट अवार्ड देने की घोषणा की गयी है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर्स की ओर से यह अवार्ड दिया जा रहा है।
सितंबर में भारतीय राष्ट्रीय अभियांत्रिकी अकादमी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने यंग इंजीनियर अवार्ड दिया था। यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि एंटीना डिजाइन और एप्लिकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार मिल रहा है। यह अवार्ड इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स ने दिया है।यह एक प्रोफेशनल सोसाइटी है और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।
उन्होंने एक माह में यंग साइंटिस्ट अवार्ड व यंग इंजीनियर अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि रिसर्च के क्षेत्र में वह आगे भी अपना प्रयास जारी रखेंगे।