धनबाद: बंगाल से कोल तस्करी शुरु, जीटी रोड से मंडी जा रही है दर्जनों ट्रक, हाउसिंग कॉलोनी में हैं सिंडिकेट का संरक्षक
जीपी एमवी राव व धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज की सख्ती से बावजूद जीटी रोड से कोयले की तस्करी शुरु हो गयी है। इंटर स्टेट कोल तस्करों के सिंडिकेट का बंगाल से कोयला लदी ट्रक जीटी रोड के रास्ते बनारस मंडी भेजा जा रहा है। कारोबार में बंगाल, धनबाद, बोकारो व हजारीबाग का सिंडिकेट शामिल है।
- इंटर स्टेट सिंडकेट को बोकारो से मिल रहा है सहयोग
धनबाद। डीजीपी एमवी राव व धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज की सख्ती से बावजूद जीटी रोड से कोयले की तस्करी शुरु हो गयी है। इंटर स्टेट कोल तस्करों के सिंडिकेट का बंगाल से कोयला लदी ट्रक जीटी रोड के रास्ते बनारस मंडी भेजा जा रहा है। कारोबार में बंगाल, धनबाद,बोकारो व हजारीबाग का सिंडिकेट शामिल है। अभी बंगाल के कोयला लदी 30 से 35 ट्रक रात को धनबाद जीटी रोड से मंडी जा रही है।
बंगाल के राखा, तिवारी, सिंह की तिकड़ी के साथ हाउसिंग कॉलोनी के सिंह जी, हजारीबाग के प्रधान व साहू जी के साथ बोकारो के तस्करों के साथ सफेदपोश व वहां एक पुलिस अफसर कोल तस्करी में पार्टनर बना हुआ है। तस्करों का यही सिंडिकेट बड़ा है जो राजधानी तक अपनी सेटिंग का दावा कर रहा है। इस सिंडिकेट को बोकारो जिला से बड़ा सहयोग मिल रहा है। हालांकि कोयला लदी ट्रक बोकारो जिले के एरिया से नहीं गुजरती है। पिछले सप्ताह धनबाद में जीटी रोड के एक अफसर इंचार्ज ने रात को पांच ट्रक रोक लिया था। पांच पेटी लेकर ट्रक छोड़ाकर और बोकारो ग्रुप से सेटिंग करवा दी गयी।
हाउसिंग कॉलोनी में होती है मीटिंग
बताया जाता है कि धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में तस्करों के सिंडिकेट का एक संरक्षक रहता है।इनका बोकारो व बंगाल में कोयला का काम चलता है। तीन दिन पहले हाउसिंग कॉलोनी में सिंडिकेट की मीटिंग रात में हुई थी। मीटिंग के बाद साथ में डिनर भी चला है। बताया जाता है कि मीटिंग में पड़ोसी जिला के एक पुलिस अफसर भी शामिल थे। इस अफसर को संबंधित जिले के कोल सिंडिकेट का मुख्य संरक्षक बताया जाता है। मीटिंग में पर डे कोल लदी गाड़ियों की संख्या बढ़ाने, पैड व सेटिंग पर रणनीति बनी थी।
बेरमो में फिलहाल बंद हुआ कोयले का काला धंधा
हाल के एक माह से बेरमो व आसपास एरिया में बड़े पैमाने पर इलिगल कोल का कारोबार चल रहा है। इलिगल माइनिंग व चोरी की कोयला लदी 40 से 50 ट्रक मंडी भेजी जा रही थी। मीडिया का माध्यम से मामले की जानकारी पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची थी। रांची की सख्ती व फटकार के बाद इलिगल कोल कारोबार अभी बंद है। बेरमो में कारोबार बंद होने के बाद बंगाल से इंटर स्टेट कोल तस्करों का का सिंडिकेट एक्टिव हो गया है।