धनबाद: सिटी एसपी कोरोना पॉजिटिव, डीसी आवास के गार्ड, कुक हेल्पर व स्वीपर भी संक्रमित
धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये हैं। अभी सिटी एसपी ही अभी रुरल एसपी के एडीशनल चार्ज में हैं।
- सिटी एसपी ही हैं रुरल एसपी के चार्ज में
- टाउन व रुरल पुलिस स्टेशन लेवल पर इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण विस्फोटक होते जा रहा है। पिचले कई दिनें से लगातार एक दिन में 50 से अधिक पेसेंट मिल रहे हैं। धनबाद के सिटी एसपी आर रामकुमार भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये हैं। अभी सिटी एसपी ही अभी रुरल एसपी के एडीशनल चार्ज में हैं। रुरल एसपी अमित रेणु पिछले माह की गिरिडीह एसपी के पोस्ट पर ट्रांसफर हो गये हैं। श्री रेणु के जाने के बाद किसी आइपीएस की रुरल एसपी के पोस्ट पर पोस्टिंग नहीं की गयी है।
डीसी हाउस में भी कोरोना की इंट्री हो गयी है। डीसी आवास के एक ये गये हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 800 पहुंच गयी है। अब तक जिले में कोरोना के 508 पेसेंट अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित 15 पेसेंट की मौत भी हो चुकी है। इनमें आधे की मौत रांची रिम्स व जमशेदपुर टीएमएच में इलाज के दौरान हुई है। जिले में अभी ढाई सौ से ज्यादा एक्टिव केस हो गये हैं।
टाउन व रुरल पुलिस स्टेशन लेवल पर इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति, वरीय अधिकारी रखेंगे निगरानी
जिले में मंगलवार को टाउन व रुरल पुलिस स्टेशन लेवल परर इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उल्लेखनीय है कि इंसिडेंट कमांडर के कार्यों की निगरानी करने के लिए वरीय इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की जाती है।
टाउन व रुल एरिया में कोरोना पॉजिटिव पेसेंट मिलने के बाद उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करना, कंटेनमेंट जोन, बफर जोन चिह्नित करना, इसके साथ ही परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने एक्सक्युटिव मजिस्ट्रेट की इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्ति की है। इन सभी इंसिडेंट कामांडर कि निगरानी के लिए सीनीयर इंसिडेंट कामांडर की प्रतिनियुक्ति की गयी है।जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 31 पुलिस स्टेशन एवं 22 आउट पोस्ट के लिए 26 एक्क्युटिव मजिसट्रेट की इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। इंसिडेंट कमांडर्स के कार्यों की निगरानी करने के लिए वरीय इंसिडेंट कमांडर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इंसिडेंट कमांडर
गोविंदपुर ब्लॉक के लिए लिए डायरेक्टर एनईपी इंदु रानी, निरसा के लिए एसी (सप्लाई) संदीप कुमार दोराईबुरू, बाघमारा के लिए एसी (लॉ-एं ऑर्डर)अनिल कुमार, तोपचांची के लिए डायरेक्टर, डीआरडीए, बलियापुर के लिए एसी श्याम नारायण राम, टुंडी के लिए डीसीएलआर सतीश चंद्रा, एग्यारकुंड के लिए डीटीओ ओम प्रकाश यादव, धनबाद के लिए एसडीएम राज महेश्वरम, पूर्वी टुंडी के लिए जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत और कलियासोल ब्लॉक के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वरीय इंसिडेंट कमांडर के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।