Dhanbad : DC से IMA डेलीगेशन की मुलाकात, डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल
डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के साथ मुलाकात करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 30 दिसंबर 2023 से प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है।
धनबाद। डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के साथ मुलाकात करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 30 दिसंबर 2023 से प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: शिवमय होगा कोयलानगर, सर्वेश्वर करेंगे शिवमहापुराण की कथा
आज अपने कार्यालय कक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और चिकित्सकों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है।@JharkhandCMO pic.twitter.com/t7IK8zkIQC
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) December 29, 2023
सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालक डॉ सर्वमंगला प्रसाद के हसबैंड हरदेव प्रसाद को फोन कर गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी।धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अब तक न तो एफआईआर दर्ज की है, न ही किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई ही हुई है। इससे आक्रोशित आईएमए ने 30 दिसंबर, 31 दिसंबर व एक जनवरी को तीन दिन की स्ट्राइक की घोषणा की थी।
डीसी ने शुक्रवार को अपने ऑफिस में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डेलीगेशन से मुलाकात की। डीसी ने डॉक्टर्स की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।बैठक में एसएसपी संजीव कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने सभी अस्पताल व नर्सिंग होम को एक रजिस्टर रखने की सलाह दी। जिसमें टाइगर फोर्स या पुलिस पेट्रोलिंग में शामिल पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग के बाद साइन करेंगे। सहायता के लिए टाइगर फोर्स, लोकल पुलिस स्टेशन और डीएसपी का मोबाइल नंबर रखने की सलाह दी।
बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर-1 अमर कुमार पांडेय, एसडीएम उदय रजक, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रताप,आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह, डॉ मेजर चंदन, डॉ. प्रणय कुमार पूर्वे, डॉ. राकेश इंदर सिंह सहित आईएमए के अन्य सदस्य मौजूद थे।
यह है मामला
सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालक डॉ सर्वमंगला प्रसाद के हसबैंड हरदेव प्रसाद को फोन कर गैंगस्टर प्रिंस खान ने एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगी थी।धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अब तक न तो एफआईआर दर्ज की है, न ही किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई ही हुई है। इससे आक्रोशित आईएमए ने 30 दिसंबर, 31 दिसंबर व एक जनवरी को तीन दिन की स्ट्राइक की घोषणा की थी। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एके सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में आरोप लगाया था कि प्रशासन को डॉक्टरों से कोई लेना-देना नहीं है। डॉ सर्वमंगला प्रसाद को धमकी मिलने के इतने दिन बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि प्रशासन को पहले ही अल्टीमेटम दे दिया गया था। कार्रवाई नहीं होने से शहर के डॉक्टर सहमे हुए हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि 30 दिसंबर से एक जनवरी तक सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर स्ट्राइक पर रहेंगे। इस दौरानइमरजेंसी सेवा भी बंद रहेगी। यदि प्रशासन ने ठोस पहल नहीं की, तो डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इसके पहले अनिश्चितकालीन बंदी की बात हुई थी लेकिन मरीजों की परेशानी को देखते हुए तीन दिनों के लिए कर दिया गया है।
धनबद में डॉक्टर सुरक्षित नहीं
आईएमए धनबाद के अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने कहा था कि जिले के डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं। रंगदारी के लिए लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार से आईएमए धनबाद के साथ सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक और नर्सिंग होम के डॉक्टर तीन दिनों तक स्ट्राइक पर रहेंगे। इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। आकस्मिक सेवा को भी स्ट्राइक में शामिल किया गया है। उन्होंने डॉ. सर्वमंगला प्रसाद को सुरक्षा देने की मांग की है।