धनबाद: आउटसोर्सिंग कंपनी लोकल नौजवानो को रोजगार नहीं देगी तो आर पार की लड़ाई होगी: संतोष सिंह
फ़्रेंडस आफॅ संतोष सिंह के संस्थापक एआइसीसी के मेंबर संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि आर.के. माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी और हील टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस के गाइड लाइन का खुला उल्लंघन कर रही है।
धनबाद। फ़्रेंडस आफॅ संतोष सिंह के संस्थापक एआइसीसी के मेंबर संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि आर.के. माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी और हील टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस के गाइड लाइन का खुला उल्लंघन कर रही है। झरिया ऐना कोलियरी के दुर्गा मंदिर ग्राऊंड में युवाओं को संबोधित करते हुए संतोष ने कहा आउटसोर्सिंग कंपनी स्थानीय नौजवानो को रोजगार नही देगी तो अब आरपार की लड़ाई होगी।
डीजीएमएस के निर्देशानुसार कोई कार्य नहीं कर रही है आउटसोर्सिंग कंपनी
उन्होंने कहा गाइडलाइंस के अनुसार स्थानीय बेरोजगार नौजवानो को रोजगार देना है लेकिन ऐसा नही हो रहा है। नौजवान राजनीति के शिकार हो जाते हैं। नेता मालामाल और बेरोजगार बेहाल है। डीजीएमएस के निर्देशानुसार कोई कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी नही कर रही है। ब्लास्टिंग के समय लोकल घरों मे कंपन के समय दहशत का माहौल उत्पन्न हो जा रहा है। वैश्विक महामारी के दौर मे प्रदुषण के कारण लोगो का जीना मुहाल है। श्री सिंह ने कहा अब हम बेरोजगारो को बेमौत मरते हुए नही देख सकते हैं। जहां नौजवानो का पसीना बहेगा हम अपने शरीर का एक एक कतरा खुन का न्यौछावर कर आर पार की लड़ाई करेंगे। उन्होने कहा आपको अपनी लड़ाई खुद लडनी होगी क्योंकि जवानी जिधर चलती है उस और जमाना चलता है। श्री सिंह कहा हम आउटसोर्सिंग कम्पनी और बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता के लिए मांग पत्र भेज रहे है। उसके बाद मांग नही माने गयी तो आन्दोलन का शंखनाद होगा।
ऐना कोलियरी पहुंचने पर कार्यकताओ ने फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह के संस्थापक एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह का जमकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघू यादव संचालन चंदन सिंह ने किया। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सुरज वर्मा, गोपाल धारी अशोक पासवान, राहुल बाउरी, सुमित वर्णवाल, डबली वर्मा, बिरजू साव, दीपक वर्मा, दीपू साव, श्याम कुमार साव, प्रेम भूइया, मनोज यादव, श्री कांत बाउरी, राजा यादव, अमित कुमार, शुभम चौबे, शशी रविदास, सत्यम बाउरी, आनद सिंह, दीपक सिंह,गोलू सिंह, शिव हाडी सोनू रवानी , बिनोद भगत, जीतेन्द्र सिंह, राजेश सिंह छोटु अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।