धनबाद: रेड करने गये माइनिंग इंस्पेक्टर को इलिगल बालू कारोबारी ने बनाया बंधक, छह वाहन जब्त, एक अरेस्ट
इलिगल बालू माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग की सूचना पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार शुक्रवार की रात गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के टुंडी रोड व सबलपुर में रेड किया। माइनिंग इंस्पेक्टर ने सबलपुर में छह बालू लदे वाहनों को जब्त कर लाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने इन्हें घेर लिया। लगभग छह घंटे बाद शनिवार की सुबह पुलिस माइनिंग राहुल कुमार को सुरक्षित निकाली। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है।
धनबाद। इलिगल बालू माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग की सूचना पर माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार शुक्रवार की रात गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के टुंडी रोड व सबलपुर में रेड किया। माइनिंग इंस्पेक्टर ने सबलपुर में छह बालू लदे वाहनों को जब्त कर लाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने इन्हें घेर लिया। लगभग छह घंटे बाद शनिवार की सुबह पुलिस माइनिंग राहुल कुमार को सुरक्षित निकाली। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: राजनीतिक संरक्षण में प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा ने करोड़ों की हेराफेरी, ED चार्जशीट में हुआ खुलासा
बताया जाता है कि रेड के दौरान गांव में अपने आपको घिरता देख माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने इसकी सूचना डीएसपी को दी। इसके बाद डीएसपी ने बरवाअड्डा, गोविंदपुर धनबाद सहित आसपास के पुलिस स्टेशन को अलर्ट करते हुए पुलिसबल को महिला पुलिस के साथ सबलपुर गांव भेजा। शनिवार की सुबह माइनिंग इंस्पेक्टर को वहां से निकाल कर पुलिस सुरक्षित ले आई। इस दौरान एक व्यक्ति को अरेस्ट भी किया गया है।
माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे रंगडीह में औचक निरीक्षण के क्रम में गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप के पास टुंडी की ओर से एक बालू लदा हाइवा गोविंदपुर की ओर आता दिखा। हाइवा ड्राइवर को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ड्राइवर हाइवा को खड़ा कर लाॅक करते हुए मौके से भाग निकला। जांच के क्रम में हाइवा में लगभग 600 घनफीट बालू लदा पाया गया। वाहन में बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। कागजात की जांच के क्रम में उक्त हाइवा के रजिस्ट्रेशन नंबर पर बालू खनिज का परिवहन चालान नहीं मिला, जिससे स्पष्ट है कि किसी अन्य नदी बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर बिक्री हेतु परिवहन कार्य किया जा रहा था।यह भी सूचना मिली कि सबलपुर में भी कई वाहन खड़े हैं, जिस पर बालू लदे हैं।
माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि जब मैं वहां पहुंचा और जब्ती की कार्रवाई का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। उनमें महिलाएं काफी संख्या में थीं। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मदद से लगभग छह घंटे बाद छह वाहन को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया। मामले में गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई गई है।