Dhanbad: कोल बिजनसमैन अनिल गोयल, दीपक पोद्दार ग्रुप के 20 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धनबाद के इंवेस्टिगेशन विंग की टीम ने टीम ने बुधवार को दो बड़े कोल बिजनसमैन अनिल कुमार अग्रवाल व दीपक कुमार पोद्दार से जुड़े चार स्टेट के 56 ठिकानों पर एक साथ रेड की है। दीपक कुमार पोद्दार का होटल व रिसार्ट का बिजनस भी है। आईटी डिपार्टमेंट की रेड में शाम तक विभिन्न ठिकानों से लगभग तीन करोड़ रुपये कैश और लाखों के ज्वेलरी मिले हैं। इनके मूल्यांकन के लिए वैल्यूअर को बुलाया गया है। वहीं बेंगलुरु में एक नये प्लांट की सूचना मिली है। रेडिंग टीम में धनबाद, रांची और पटना के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर शामिल हैं।
- धनबाद, झरिया , बोकारो और गया में भी रेड
धनबाद। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धनबाद के इंवेस्टिगेशन विंग की टीम ने टीम ने बुधवार को दो बड़े कोल बिजनसमैन अनिल कुमार अग्रवाल व दीपक कुमार पोद्दार से जुड़े चार स्टेट के 56 ठिकानों पर एक साथ रेड की है। दीपक कुमार पोद्दार का होटल व रिसार्ट का बिजनस भी है। आईटी डिपार्टमेंट की रेड में शाम तक विभिन्न ठिकानों से लगभग तीन करोड़ रुपये कैश और लाखों के ज्वेलरी मिले हैं। इनके मूल्यांकन के लिए वैल्यूअर को बुलाया गया है। वहीं बेंगलुरु में एक नये प्लांट की सूचना मिली है। रेडिंग टीम में धनबाद, रांची और पटना के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: IAS पूजा सिंघल का करीबी कोल बिजनसमैन इजहार अंसारी ED ने किया अरेस्ट
अनिल कुमार अग्रवाल से जुड़े 38 व दीपक कुमार पोद्दार से जुड़े 18 ठिकाने प रबिहार, झारखंड, कोलकाता व छत्तीसगढ़ में रेड चल रही है। रायपुर, कोलकाता, पुरुलिया, धनबाद, रांची, बोकारो व रामगढ़ में भी दिनभर रेड चलती रही। कोल बिजनसमैन अनिल कुमार अग्रवाल , दीपक पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल ग्रुप, राणा रंजीत सिंह एवं इनके सहयोगियों के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ ताबड़तोड़ रेड देर रात तक जारी रही। रेड में बीएसएफ की मदद ली गयी है।
धनबाद में जहां-जहां पड़े रेड आईटी के रेड
अनिल गोयल: टिकियापाड़ा स्थित ऑफिस व घर, तनेजा हाउस डुमरियाटांड़ स्थित आवास, तेतुलिया कोक प्लांट निरसा, श्याम ट्रेडर्स बरवा, कालीमाता सॉफ्ट कोक तेतुलिया, रिलायबल कोक भट्ठा हरिहरपुर, लक्की कोक इंडस्ट्रीज पुरुलिया, ज्वाला कोक डुमरा, लक्की कोक मैन्युफैक्चिरिंग चास मोड़ पुरुलिया, वसुधा उद्योग बोकारो, संजय हार्ड कोक बलियापुर।
अनिल गोयल के भाई सुनील गोयल:के नमन ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस।
दीपक पोद्दार:के जोड़ाफाटक रोड स्थित आवास, वेडलॉक ग्रीन होटल एंड रिसॉर्ट गोविंदपुर, जय मां काली उद्योग गोविंदपुर।
साबिर आलम:राना बाजार स्थित होटल क्राउन प्लाजा
अनिल खेमका: बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित ऑफिस।
पिंटू अग्रवाल के लक्ष्मीनियां मोड़ झरिया स्थित आवास-ऑफिस
राणा रंजीत सिंह के जोड़ाफाटक रोड स्थित आवास
सुरेश अग्रवाल: ऑफिस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की लगभग 20 सदस्यीय टीम 10 अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर बुधवार सुबह छह बजे धनबाद के कोल और होटल बिजनसमैन के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दस्तक दी है। इस टीम में झारखंड के अलावा बिहार के भी आईटी अफसर शामिल है। आईटी की टीम अनिल गोयल, सुरेश चौधरी, मन्नू सिंह और दीपक पोद्दार के आवास, ऑफिस, होटल और भट्टो में रेड कर रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट धनबाद इंवेस्टिगेशन विग के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप डुंगडुंग की लीडरशीप में जारी रेड में 250 से अधिक अफसर व स्टाफ शामिल हैं।
बताया जाता है कि बिजनसमैन दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित आवास व ऑफिस, बरवाअड्डा स्थित वेडलॉक होटल एंड रिसोर्ट में आईटी टम सर्च कर रही है। कोल बिजनसमैन अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक भट्ठा में भी आईटी की रेड चल रही है। इसमें निरसा तेतुलिया कोक प्लांट, गोविंदपुर के जेयालगोड़ा पंचायत में जय मां कल्याणी उद्योग लिमिटेड आदि ठिकाने शामिल है। अनिल गोयल के टिकियापाड़ा व मनईटांड़ ऑफिस के अलावा आवास में आईटी की सर्च चल रही है।रेड के दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को मौके पर तैनात किया गया है।
धनबाद में इन ठिकानों पर रेड
वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिजार्ट बरवाअड्डा जीटीरोड, दीपक पोद्दार
तेतुलिया कोक प्लांट, अनिल गोयल
श्याम ट्रेडर्स बरवापुल तेतुलिया, अनिल गोयल
जय मां कल्याणी उद्योग लिमिटेड जियलगोड़ा पंचायत, गोविंदपुर, अनिल गोयल
अनिल गोयल का टिकियापाड़ा ऑफिस
जोड़ाफाटक रोड में दीपक पोद्दार का आवास एवं ऑफिस
काली माता सोफ्ट कोक शक्ति चौक, तेतुलमारी
रिलायबल कोक भट्टा बरवाडीह गांव हरिहरपुर, अनिल गोयल
होटल प्रिंस, क्राउन प्लाजा पुराना बाजार, साबिर आलम
तनेजा हाउस डुमरियाटांड़ मनईटांड़
पिंटू अग्रवाल का आवास एवं ऑफिस, लक्ष्मीनिया मोड़ झरिया
अनिल खेमका, श्रीराम प्लाजा बैंक मोड़