धनबाद: जेएमएम ने की शिबू सोरेन को पद्मभूषण देने की मांग, पार्टी नगर निगम चुनाव में मेयर पोस्ट पर देगी कैंडिडेट
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हीरापुर दिशोम जाहेर थान स्थित सामुदायिक भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डू व संचालन जिला सचिव पवन महतो ने किया।
धनबाद। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की बैठक कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हीरापुर दिशोम जाहेर थान स्थित सामुदायिक भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डू व संचालन जिला सचिव पवन महतो ने किया।
बैठक में झामुमो जिला समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पार्टी केंद्रीय समिति के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग करेंगे कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पद्मभूषण दिया जाए। बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। जिला समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अगर नगर निगम चुनाव गैर दलीय हुए तो झामुमो महापौर एवं उप महापौर दोनों पदों पर उम्मीदवार देगी। अगर दलीय आधार पर चुनाव हुआ तो झामुमो महापौर के पद के लिए अपना उम्मीदवार देगी।जिला समिति ने फैसला लिया हैं कि झामुमो 55 वार्डों में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झामुमो जिला समिति द्वारा आगामी दो अगस्त को शहीद शक्ति नाथ महतो का जयंती, आठ अगस्त को शहीद निर्मल महतो का पुण्यतिथि तथा 17 अगस्त को शहीद मनिंद्रनाथ मंडल के जयंती कोरोना गाइडलाइन को पालन करते जिला में मनाया जायेगा। जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि सीएम हेमंत सोरेन के द्वारा झारखंडी हित में चलाए जा रहे योजनाओं को प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए। अपने क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को पहली प्राथमिकता में रखकर उनकी समस्याओं को दूर करें।
बैठक में जेएमएम व्यवसायिक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय, अशोक मंडल, कंसारी मंडल,लखी सोरेन,जग्गु महतो, मुकेश सिंह, अरुनव सरकार, हेमंत कुमार सोरेन, देबू महतो, लक्ष्मी मुर्मू, नूतन सिंह, रति लाल टुडू, अख्तर हुसैन अंसारी, अपूर्व सरकार, हाराधन रजवाड़, अजीमुद्दीन अंसारी, रंजीत महतो, माना पाठक, अजमूल अंसारी, काली चरण महतो, भोला मंडल,अमित महतो, मनोज महतो, शिव प्रसाद महतो, समीर रवानी, बलराम महतो, मनोज रवानी, आलमगीर अशरफ, ईश्वर मरांडी, नाजीर शेख, टिंकू सरकार, मिहिर दत्ता, अबु तारीक उपस्थित थे।