Dhanbad : वासेपुर में Jharkhand ATS का एक्शन, मयूर हॉस्पिटल के मालिक समेत आधा दर्जन लोग अरेस्ट
झारखंड एटीएस ने धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने वासेपुर के तीन बिजनसमैन समेत आधा दर्जन लोगों को बुधवार देर रात और गुरुवार को अरेस्ट किया है। इन लोगों पर गैंगस्टर प्रिंस खान व रामगढ़ के भोला पांडे गैंग को पैसा सप्लाई करने का आरोप है।
- गैंगस्टर प्रिंस खान व रामगढ़ के भोला पांडे गैंग को पैसा सप्लाई करने का आरोप
धनबाद। झारखंड एटीएस ने धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने वासेपुर के तीन बिजनसमैन समेत आधा दर्जन लोगों को बुधवार देर रात और गुरुवार को अरेस्ट किया है। इन लोगों पर गैंगस्टर प्रिंस खान व रामगढ़ के भोला पांडे गैंग को पैसा सप्लाई करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव स्थगित,डेलीगेट के चयन में गड़बड़ी का आरोप
एटीएस ने गोविंदपुर के मयूर हॉस्पिटल के मालिक सह वासेपुर निवासी खुर्शीद आलम, वासेपुर के कमर मखदुमी रोड के महबीब मल्लिक और अफसर कॉलोनी निवासी सद्दाम समेत अन्य लोगों को पकड़ा गया है। महबीब का पुराना बाजार में चप्पल की दुकान है। महबीब और सद्दाम को जहां बुधवार की रात गिरफ्तार किया गया है। वहीं मयूर हॉस्पिटल के मालिक खुर्शीद को गुरुवार को उनके हॉस्पिटल से पकड़ा गया है। अन्य लोगों को भी गुरुवार को ही अरेस्ट किया गया है।
एटीएस ने उक्त लोगों की गिरफ्तारी में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन की पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। एटीएस की टीम सभी आरोपित को बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में रखकर पूछताछ कर रही है। सोर्सेज का कहना है इन तीनों के खिलाफ एटीएस को क्रिमिनलों के साथ पैसे के लेन-देन के ठोस एवीडेंस मिले हैं।
पांडेय गैंग के शूटर से मिली ती जानकारी
झारखंड एटीएस ने 13 मई को कुख्यात भोला पांडे गैंग के दो शूटरों बाघा और इमरान को अरेस्ट किया था। दोनों पर दर्जनों कांड पहले से दर्ज थे। एटीएस को सूचना मिली थी कि दोनों शूटर रांची के पुदांग ओपी एरिया में छुपे हुए थे। इन दोनों क्रिमिनलों से पूछताछ में एटीएस को वासेपुर के कुछ बिजनसमैन द्वारा गैंगस्टर को पैसे सप्लाई करने की जानकारी मिली थी।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान गैंग पर पहली कार्रवाई
एटीएस की गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान गैंग पर यह पहली कार्रवाई है। हालांकि, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है कि इन तीनों बिजनसमैन ने इन क्रिमिनलों को अबतक कितने रुपये की मदद की है। यह पैसा रंगदारी और सुपारी किलिंग से जुड़ा हुआ है। यह बात पहले भी सामने आ चुकी है कि प्रिंस खान धनबाद के कोयला व दूसरे बिजनसमैन से हर माह लाखों रुपये की रंगदारी लेता है।