धनबाद: झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की आईडी पासवर्ड की मांग 

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आईडी और पासवर्ड के लिए मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन का डेलीगेशन सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपते ज्ञापन में स्कूल का का आईडी और पासवर्ड देने की मांगी की।

धनबाद: झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने की आईडी पासवर्ड की मांग 
  • जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा
  • स्कूल का आईडी और पासवर्ड देने की मांगी की

धनबाद। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आईडी और पासवर्ड के लिए मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन का डेलीगेशन सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपते ज्ञापन में स्कूल का का आईडी और पासवर्ड देने की मांगी की। एसोसिएशन की ओर से उक्त मामले में जैक सचिव को भी पत्र भेजा गया है। पत्र में एसोसिएशन के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह ने कहा है कि शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने पर कहा जा रहा है कि 25 हजार रूपये का चालना जमा किए बगैर आगे की कार्रवाई नहीं होगी। आठवीं बोर्ड के लिए स्कूल के बच्चों का नाम नहीं भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अधिसूचना के विरूद्ध उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है। मामले में अंतरिम आदेश निर्देशित है। 
उन्होंने कहा कि इस वाद के पैसला होने तक आठवीं कक्षा में बच्चों को 2021 में पूर्व की भांति बोर्ड परीक्षा में बिना व्यवधान के शामिल होने दिया जाए। डेलीगेशन में जिला संयोजक सुधांशु शेखर, जिला उपाध्यक्ष शब्बीर अख्तर, मुन्ना सिंह, एसके श्रीवास्तव, रंजीत मिश्रा, विशाल कुमार श्रीवास्तव शामिल थे। 
उल्लेखनीय है कि गैर मान्यता प्राप्त जिन स्कूलों ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन नहीं दिया है, उन स्कूल के स्टूडेंट्स आठवीं बोर्ड की एग्जाम नहीं दे पायेंगे। डिपार्टमेंट ने गैर मान्यता वाले स्कूलों को 30 दिसंबर तक का समय दिया था। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने बताया कि इस संबंध में संशोधित पत्र भी जारी किया गया था। विभाग नियमों से बंधा हुआ है। जो आदेश जारी किया गया है उसका पालन करना अनिवार्य है।