Dhanbad: जीतेंद्र कुमार बने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज, संतोष गुप्ता को धनबाद का कमान
एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की रात सात पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया है। झरिया, गोविंदपुर, धनबाद, धनसार, पुटकी, जोड़ापोखर व टुंडी पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग कर दी गयी है।
- झरिया, जोड़ापोखर, धनसार व पुटकी में नये थानेदार की पोस्टिंग
धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने गुरुवार की रात सात पुलिस इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया है। झरिया, गोविंदपुर, धनबाद, धनसार, पुटकी, जोड़ापोखर व टुंडी पुलिस स्टेशन में नये ऑफिसर इंचार्ज की पोस्टिंग कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जगरनाथ महतो के निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक, पार्थिव शरीर लाने CM हेमंत चेन्नई जायेंगे
पुलिस इंस्पेक्टर सह सरायढेला थानेदार जीतेंद्र कुमार को गोविंदपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता को धनबाद थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है। पुलिस लाइन से संतोष सिंह को झरिया थाना प्रभारी बनाया गया है। जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह अब धनसार थाना प्रभारी होंगे।
सीसीआर से पुलिस इंस्पेक्टर बिनोद उरांव को जोड़ापोखर थाना प्रभारी बनाया गया है। साइबर पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज रास बिहारी लाल को पुटकी थाना प्रभारी बनाया गया है। साइबर पुलिस स्टेशन से अनिल कुजूर को टुंडी थाना प्रभारी बनाया गया है। बैंक मोड़, सरायढेला व सिंदरी पुलिस स्टेशन में में अभी किसी थानेदार की पोस्टिंग नहीं हुई है।
Inducation Course की ट्रेनिंग में गये हैं जिला के 14 पुलिस इंस्पेक्टर
धनबाद जिला के सात थाना प्रभारी सहित कुल 14 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर छह वीक के Inducation Course की ट्रेनिंग में दो अप्रैल से हजारीबाग स्थित झारखंड पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग में गये हैं। इस कारण जिले में सात पुलिस स्टेशन प्रभारी विहीन हो गये थे। तीन पुलिस सर्किल भी खाली हो गया था। इनमें धनबाद, सिंदरी, झरिया, धनसार, बैंक मोड़, पुटकी, गोविंदपुर व टुंडी पुलिस स्टेशन बना ऑफिसर इंचार्ज का पोस्ट खाली हो गया है। जोड़ापोखर टुंडी व केंदुआडीह पुलिस सर्किल भी खाली हो गया।
जिला से पुलिस इंस्पेक्टर सह धनबाद थानेदार विनय कुमार, सिंदरी थानेदार सुरेश प्रसाद, झरिया थानेदार पंकज कुमार झा, धनसार थानेदार राज कपूर, बैंक मोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह, पुटकी थानेदार अलबिनुस इंदवार व टुंडी थानेदार शारदा रंजन प्रसाद सिंह को ट्रेनिंग जा रहे हैं। जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी, केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर किशोर तिर्की, टुंडी सर्किल इंस्पेक्टर सुधीर प्रसाद, साइबर पुलिस स्टेशन से सरोज कुमार सिंह व पुलिस लाइन से सुभाष सिंह को ट्रेनिंग में भेजा गया है। चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह व गोविदपुर थानेदार उमेश प्रसाद का ट्रेनिंग स्थगित कर दिया गया है। हालांकि गोविंदपुर थानेदार उमेश प्रसाद सिंह का आदेश अभी तक जिला को नहीं मिल पाया है।