धनबाद:-बरवाअड्डा मेमको मोड़ के किडनैप छात्रा पांडरपाला से बरामद, तीन कस्टडी में, इनोवा जब्त
रवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार की शाम मेमको मोड़ (हीरक रोड) के समीप लगभग सात बजे किडनैप की गयी 20 साल की छात्रा को आधी रात बरामद कर लिया। छात्रा को भेलाटांड़ स्थित उसके घर पहुंचा दिया गया है।
- सरेशाम रोड चलती युवती जबरन कार में बैठाकर ले गये थे युवक
- ताबड़तोड़ रेड से पांच घंटे में पुलिस ने छात्रा को ढूंढ निकाला
धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार की शाम मेमको मोड़ हीरक रोड के समीप लगभग सात बजे किडनैप की गयी 20 साल की छात्रा को आधी रात बरामद कर लिया है। छात्रा को भेलाटांड़ स्थित उसके घर पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गयी इनोवा कार (जेएच 10 बीए 1199) जब्त कर तीन लोगों को कस्टडी में लिया है।
मेमको मोड़ से जबरन उठा ले गये चार-पांच युवक
मेमको मोड़ के पास शाम के लगभघ सात बजे एक जिंस व टी-शर्ट पहने लड़की रोड के किनारे जा रही थी। इसी बीच पीछे से एत इनोवा आकर रुकी। उससे तीन-चार युवक बाहर निकले और लड़की के मुंह पर रूमाल रखकर जबरन कार में बैठा लिया। लड़की शोर मचाती रही लेकिन अगल-बगल के दुकानदार व मौके पर मौजूद लोग चुप रहे। बाइक से धनबाद से कतरास जा रहा युवक ने शोर मचाना शुरु किया। इनोवा तेजी से बिरसा मुंडा पार्क की तरफ बढ़ गयी। युवक ने धनबाद एसएसपी व लोकल पुलिस स्टेशन में फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन ओसी गंगा सागर ओझा मेमको मोड़ पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाइक सवार युवक ने पुलिस को इनोवा का नंबर व उसमें सवार युवकों की हुलिया की जानकारी दी। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से इनोवा के नंबर से पता चला।
बाइक सवार युवक की सक्रियता से मिली सफलता
पुलिस छानबीन में पता चला कि इनोवा शहर के एक फेमस बिल्डर की है। पुलिस ने बिल्डर से पूछताछ की, तो पता चला कि लगभग दो माह पहले उन्होंने अपनी अपनी इनोवा मनइटांड़ के ट्रेवल एजेंसी के बबलू तिवारी को बेच दी। मनईटांड़ निवासी बबलू तिवारी को थाना बुलाया गया। पांडरपाला निवासी इनोवा ड्राइवर भगतु राय को पुलिस कस्टडी में लिया गया। इनोवा कार को पांडरपाला से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने मामले में अपने भतीजे की संलिप्ता बतायी। पुलिस भक्तू को लेकर ताबड़तोड़ रेड शुरु की। छत्रा को पांडरपाला से बरामद कर लिया गया। पुलिस घटना में शामिल ड्राइवर के भतीजे रॉकी कुमार व उसके साथी सुदर्शन की खोज कर रही है।