धनबाद: PMCH में एडमिट 64 साल का बुजुर्ग पहले नेगेटिव फिर पॉजिटिव निकला
पीएमसीएच में एडमिट पुटकी का 65 वर्षीय पेसेंट की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी। अब प्राइवेट में जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- ICU में एडमिट पेसेंट का हो रहा था इलाज
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण कै तेजी से फैलाव हो रही है। हेल्थ डिपार्टमेंट और पीएमसीएच की लापरवाही भी लगातार सामने आने लगी है। पीएमसीएच में एडमिट पुटकी का 65 वर्षीय पेसेंट की रिपोर्ट पहले नेगेटिव आई थी। अब प्राइवेट में जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हेत्थ डिपार्टमेंट ने शनिवार 73 संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की है उसमें इनका नाम भी शामिल है। इस का इलाज आम पेसेंट के साथ हो रहा है। ऐसे में आईसीयू में संक्रमण फैलने की आशंका हो गई है।हालांकि मामला सामने के आने के बाद पेसेंट को आइसोलेशन में रखा गया है।
तीन दिन पहले करवाई थी जांच
फैमिली के लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले 65 वर्षीय व्यक्ति ने पीएमसीएच में जांच करवाई थी। उनकी तबीयत खराब देखते हुए डॉक्टरों ने आइसोलेशन में रखा था, लेकिन पीएमसीएच की जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद पेसेंट ने प्राइवेट जांच घर में भी अपना स्वाब दिया था। यह रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
बताया जाता है कि दो दिनों से मरीज का इलाज पीएमसीएच के आईसीयू में चल रहा है। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। ये पेसेंट जहां एडमिट हैं वहां एक दर्जन अन्य पेसेंट भी हैं। उन पेसेंट के साथ वहां लगभग एक दर्जन से अधिक परिजन भी हैं। अभी सभी लोग संक्रमण की जद में आ गये हैं।सिवल सर्जन डा गोपाल पाल दास ने कहा है कि पेसेंट को आइसोलेशन में रखा जा रहा।उनकी तीसरी रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। पीएमसीएच मैनजमेंट को कहा गया है।