Dhanbad: एलबी सिंह पर बस्ताकोला कोलियरी के माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को गाली-गलौज करने का आरोप
बीसीसीएल में माइनिंग में काम कर रही एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग प्रतिनिधि एलबी सिंह पर बस्ताकोला कोलियरी के माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को गाली-गलौज करने व धमकाने का आरोप लगा है। इस घटना के विरोध में इनमोसा ने ब्लास्टिंग कार्य से माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को अलग रखने का ऐलान किया है।
- इनमोसा ने ब्लास्टिंग कार्य से माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को अलग रखने का किया ऐलान
धनबाद। बीसीसीएल में माइनिंग में काम कर रही एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग प्रतिनिधि एलबी सिंह पर बस्ताकोला कोलियरी के माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को गाली-गलौज करने व धमकाने का आरोप लगा है। इस घटना के विरोध में इनमोसा ने ब्लास्टिंग कार्य से माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ को अलग रखने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें:Bihar : BJP को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं एक्स MLA सुनीता देवी
बस्ताकोला कोलियरी में रविवार को माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ (इनमोसा) की आकस्मिक बैठक मेंबड़ी संख्या में माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव शिव शंकर महतो ने की। बैठक में कहा गया कि प्रथम पाली में एके सिंह (आउटसोर्सिंग प्रतिनिधि एटी देव प्रभा) द्वारा डीप होल ब्लास्टिंग में परमिशन से अधिक एक्सप्लोसिव चार्जिंग करने के लिए ब्लास्टिंग सुपरवाइजरी स्टाफ पर दबाव बनाने एवं ब्लास्टिंग खत्म होने के पश्चात इस तरह घटना की पुनरावृत्ति बार-बार हो रही है जो इंडस्ट्रियल रिलेशन में सही नहीं है। इस माहौल में ब्लास्टिंग कार्य करना सभी माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ के लिए संभव नहीं है।
बैठक के बाद घटना की सूचना पत्र के माध्यम से बस्ताकोला कोलियरी के इनमोसा के अध्यक्ष निर्मल मंडल एवं सचिव रामप्यारे प्रसाद ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर परियोजना पदाधिकारी एके शर्मा को सूचना दे दी गयी है। कहा कि इस प्रकार का माहौल में हम लोगों को काम करना सुरक्षा की दृष्टि से असहज महसूस हो रही है। इसलिए जब तक इस पर उचित निर्णय नहीं लिया जायेगा, तब तक कोई भी माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ ब्लास्टिंग से रिलेटेड काम नहीं करेंगे।
बैठक में संजय सिंह, बमबेश सिंह, संजय कुमार, विशाल केशरी, अनीश राय, रवि विश्वकर्मा, पुलपुल झा, विवेक महतो, अमित कुमार, मुर्शीद एजाज बिहारी, कमलेश राम, अमित नारायण, शंकर झा, संजीत शर्मा, अमित कुमार सिन्हा, डी.के सिंह, सुभाष पांडेय, अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में माइनिंग सुपरवाइजरी स्टाफ उपस्थित थे।