Jharkhand: IPS अफसर एमएस भाटिया, तदाशा मिश्रा और संपत मीणा को , DG रैंक में मिलेगा प्रमोशन

झारखंड कैडर के तीन आईपीएस अफसरों 1993 बैच के आईपीएस अफसर एमएस भाटिया, 1994 बैच की संपत मीणा व तदाशा मिश्रा को डीजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। आईपीएस अफसरों मनविंदर सिंह भाटिया व संपत मीणा को सेंट्रल डिपुटेशन से वापस बुलाया जा सकता है। 

Jharkhand: IPS अफसर एमएस भाटिया, तदाशा मिश्रा और संपत मीणा को , DG रैंक में मिलेगा प्रमोशन
भाटिया, मिश्रा व मीणा (फाइल फोटो)
  • भाटिया वर्तमान में सीआरपीएफ में आईजी एडमिन व मीणा सीबीआई में हैं ज्वाइंट डायरेक्टर
  • झारखंड पुलिस के सीनीयर पोस्टों पर अफसरों की होगी कमी
  • जनवरी में एक साथ खाली होंगे डीजी रैंक के तीन पद
  • अजय कुमार सिंह, आरके मल्लिक व मुरारी लाल मीणा होंगे रिटायर

रांची। झारखंड कैडर के तीन आईपीएस अफसरों 1993 बैच के आईपीएस अफसर एमएस भाटिया, 1994 बैच की संपत मीणा व तदाशा मिश्रा को डीजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। आईपीएस अफसरों मनविंदर सिंह भाटिया व संपत मीणा को सेंट्रल डिपुटेशन से वापस बुलाया जा सकता है। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand : PTC मेन एग्जाम में 168 में से 143 पुलिसकर्मी फेल, 19 जवान आर्म्स नहीं चला पाए
1993 बैच के आईपीएस अफसर एमएस भाटिया वर्तमान में सेंट्रल डिपुटेशन पर सीआरपीएफ में आईजी एडमिन हैं। वहीं, 1994 बैच की आईपीएस अफसर संपत मीणा सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। सूचना है कि सेंट्रल डिपुटेशन वाले इन अफसरों की झारखंड वापसी के लिए स्टेट गवर्नमेंट सेंट्रल से पत्राचार कर सकती है।
झारखंड में अफसरों की कमी
इसकी सबसे बड़ी वजह अगले महीने झारखंड पुलिस में सीनीयर पोस्ट पर होने जा रहे अफसरों की कमी होना है। जनवरी में एक साथ डीजी रैंक में तीन पोस्ट खाली होने जा रहे हैं। तीन आईपीएस अफसर रिटायर हो जायेंगे। इनमें 1989 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार सिंह, 1992 बैच के आरके मल्लिक व 1993 बैच के मुरारी लाल मीणा शामिल हैं।
 मुरारी लाल मीणा 31 दिसंबर को व अजय सिंह व आरके मल्लिक 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। तीनों वर्तमान में डीजी रैंक के अफसर हैं। स्टेट में आईजी रैंक में भी एक पद खाली होने जा रहा है। 2005 बैच के आईपीएस अफसर आईजी जैप राजकुमार लकड़ा भी 31 जनवरी को रिटायर हो जायेंगे।
डीजी रेल व पुलिस हाउसिंग के प्रमुख का पद होगा खाली
तीनों डीजी के रिटायर होने के बाद फरवरी से कई महत्वपूर्ण पदों के प्रमुख का पद रिक्त हो जायेंगे। राज्य में सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता हैं। उनके पास झारखंड पुलिस के डीजीपी व एसीबी के डीजी का एडीशनल चार्ज है। अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं। मुरारी लाल मीणा डीजी रेल हैं। आरके मल्लिक डीजी हेडक्वार्टर हैं। राजकुमार लकड़ा आईजी जैप हैं।
सीनीयर पोस्ट के चार आईपीएस के रिटायर होने के बाद चारों पोस्ट खाली हा जायेंगे। फरवरी से झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, डीजी रेल, डीजी मुख्यालय व आइजी जैप का पद रिक्त हो जायेगा। डीजी एसीबी व डीजीपी का पद पहले से एडीशनल चार्ज में है। इस प्रकार जब तक स्थाई व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक जो अफसर बचेंगे उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इन पदों का एडीशनल चार्ज सौंपा जा सकता है।