Dhanbad:धनबाद में बालू माफिया ने किया माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम पर हमला,दो माइनिंग इंस्पेक्टर घायल
झारखंड के धनबाद में बालू माफिया ने गुरुवार सुबह माइनिंग टास्क फोर्स की टीम पर हमला किया है। बालू माफिया के हमले में दो माइनिंग इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये। एक ने भाग कर जान बचायी। माइनिंग इंस्पेक्टर ने इस घटना में बालू माफिया राजेंद्र सिंह का नाम बताया है। राजेंद्र को एक दबंग घराना का संरक्षण प्राप्त है।
- माइनिंग डिपार्टमेंट की गाड़ी पर हमला
- वाहन व लैपटॉप व मोबाइल किया क्षतिग्रस्त
- अवैध लदा बालू छह वाहन जब्त
धनबाद। झारखंड के धनबाद में बालू माफिया ने गुरुवार सुबह माइनिंग टास्क फोर्स की टीम पर हमला किया है। बालू माफिया के हमले में दो माइनिंग इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये। एक ने भाग कर जान बचायी। माइनिंग इंस्पेक्टर ने इस घटना में बालू माफिया राजेंद्र सिंह का नाम बताया है। राजेंद्र को एक दबंग घराना का संरक्षण प्राप्त है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:नोएडा के असिस्टेंट प्रोफेसर डिग्री लेने आये थे IIT ISM, हो गयी मौत
आरोप है कि हमले के दौरान राजेंद्र के साथ अन्य सात-आठ लोग शामिल थे। इनलोगों ने माइनिंग इंस्पेक्टर सुमित प्रसाद, बसंत उरांव से मोबाइल भी छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सरकारी गाड़ी में रखे लेपटाप को उठा कर फैंक दिया। वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने तीनों को सुरक्षा घेरे में लेकर माइनिंग ऑफिस तक पहुंची। इस घटना के बाद मािनिंग डिपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
माइनिंग टास्क फोर्स पर हमला मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर
माइनिंग टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने वाले चार लोगों के खिलाफ सरायढेला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गयी है। आरोप है कि बिना माइनिंग चलान के बालू लदे वाहनों के ज्ब तक जब तक आगे की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान आठ-10 लोगों ने धारदार हथियार, लाठी, डंडा, बेलचा, पत्थर इत्यादि से माइनिंग टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला कर दिया। इनलोगों ने जबरन बिना परिवहन चालान के बालू लदे दोनों वाहनों को वहां से भगा दिया।
लोकल लोगों से पूछताछ के दौरान हमलावरों के नाम की जानकारी टीम को प्राप्त हुई। इसके बाद सरायढेला पुलिस स्टेशन में कोलाकुसमा निवासी राजेंद्र सिंह, ग्राम मोराईडीह, पुलिस स्टेशन निरसा के असीम मंडल उर्फ चीकू मंडल, राकेश मंडल उर्फ प्रकाश मंडल तथा गोविंदपुरनिवासी राहुल सिंह एवं अन्य अननोन के खिलाफ माइनिंग टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने के मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है।
बिना परिवहन चालान के चार टाटा 407 जब्त
इससे पहले माइनिंग टास्क फोर्स की टीम ने सुबह लगभग 8:00 बजे डी.जी.एम.एस. के सामने हटिया मोड़ के पास चार टाटा 407 संख्या जेएच 10 जी 4737, जेएच 10 ए 3282, जेएच 09 एम 7478 तथा बीआर 16 जी 8963 को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते पकड़ा। टीम ने चारों वाहन को जब्त करके धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस को सौंप कर एफआइआर दर्ज करायी है।
बालू चोरी से गवर्नमेंट को रेवन्यू का नुकसान
धनबाद, सरायढेला, गोविंदपुर, टुंडी, निरसा, चिरकुंडा, पूर्वीं टुंडी पुलिस स्टेशन एरिया में बिना रोक टोक रात-दिन बालू की चोरी जारी रहने से झारखंड सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। माइनिंग व पुलिस टीम की रेड के बाद भी बालू माफियाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। दामोदर नदी के इन घाटों से रोजाना 100 से अधिक ट्रैक्टर की बालू चोरी की जा रही है। बालू चोरी रात में तो होती ही है। दिन के उजाले में भी यह धंधा जारी है।
गोविंदपुर सीओ पर बरवाअड्डा में हुआ था हमला
विगत 29 नवंबर गुरुवार को गोविंदपुर सीओ धर्मेंद्र दुबे के ऊपर बरवाअड्डा में रेड के दौरान रेत माफियाओं ने हमला बोला था। मारपीट की थी। मोबाइल छीन लिया था।इस मामले में तीन नेम्ड प्रिंस सिंह ,नीरज सिंह, बंटी सिंह के साथ सात आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था।,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई..नतीजा बालू माफियाओं के हौसले बुलंद है।पुलिस की सुस्ती से इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है।