Dhanbad: झारखंड में खोले जायेंगे श्रम आवासीय विद्यालय और मॉडल स्कूल: सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि पूरे राज्य में श्रम आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे, जहां श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। पांच हजार मॉडल स्कूल खोले जायेंगे, ताकि राज्य के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके।
- सीएम ने धनबाद को दिये 178 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात
धनबाद। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि पूरे राज्य में श्रम आवासीय विद्यालय खोले जायेंगे, जहां श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी। पांच हजार मॉडल स्कूल खोले जायेंगे, ताकि राज्य के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: रांची, लातेहार, जामताड़ा व पाकुड़ में नये डीसी की पोस्टिंग, छह IAS अफसरों का ट्रांसफर
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 30, 2024
धनबाद में आयोजित जॉब ऑफ़र लेटर सह रोज़गार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह में शामिल हुए। pic.twitter.com/vUFaXvMqDc
उक्त बातें सीएम सोमवार को धनबाद जिले के बलियापुर में झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024, जॉब ऑफर लेटर वितरण सह रोजगार प्रोत्साहन भत्ता एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही।सीएम द्वारा 36996 लाभुकों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया। 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात जिले को दी गयी। 129 करोड़ की 133 योजनाओं की आधारशिला एवं 84 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 30, 2024
ने करीब 36,996 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया, जिसमें 22,399 युवती, 14,593 युवा तथा 04 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। pic.twitter.com/gOZYJVxKV3
वोट के लिए घूम रहा व्यापारियों का हेलीकॉप्टर
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोट के लिए व्यापारियों का हेलीकॉप्टर पूरे राज्य में घूमने लगा है। चुनाव में याद रखियेगा। झारखंड में खुलने वाले श्रम आवासीय विद्यालय का संचालन श्रम विभाग द्वारा किया जायेगा। श्रमिकों के बच्चों को यहां पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा मिलेगी। स्टेट में पांच हजार मॉडल स्कूल खोले जाएंगे, ताकि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। गरीब के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले सकें। यही उनका मकसद है।
सीएम हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव से पहले धनबादवासियों को विकास योजनाओं का तोहफा दिया। उन्होंने 133 योजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि 84 योजनाओं का उद्घाटन किया। बलियापुर एयरपोर्ट पर झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया गया था। इस मौके पर युवाओं को जॉब ऑफर लेटर दिया गया।रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता भी दिया गया।
जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन एवं परिवहन भत्ता वितरण समारोह में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी, एमएलए मथुरा प्रसाद महतो और पूर्णिमा नीरज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।