धनबाद: चासनाला में सेल का फ्लैट खाली कराने पहुंचे मजिस्ट्रेट, हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला ने किया सुसाइड का प्रयास
सेल चासनाला कोलियरी के पुराना रेलवे साइडिग के पास अवैध रूप से कब्जा कर रह रही माला देवी के घर को खाली कराने गुरुवार को मजिस्ट्रेट राहुल सिंह, सेल अफसर व पाथरडीह पुलिस पहुंचे। घर खाली कराने को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। घर खालीनहीं कराया जा सका।
धनबाद। सेल चासनाला कोलियरी के पुराना रेलवे साइडिग के पास अवैध रूप से कब्जा कर रह रही माला देवी के घर को खाली कराने गुरुवार को मजिस्ट्रेट राहुल सिंह, सेल अफसर व पाथरडीह पुलिस पहुंचे। घर खाली कराने को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। घर खालीनहीं कराया जा सका।
धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता, अमन सिंह गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट,देशी कट्टा व कारतुस जब्त
कब्जाधारी माला ने खुद को कमरे में बंदकर अपने ऊपर किरासन तेल डालकर सुसाइड का प्रयास किया। अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने मजिस्ट्रेट री के आदेश पर दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला। पुलिस महिला को कस्टडी में लेकर पाथरडीह पुलिस स्टेशन ले गई।एसडीओ व सीओ के आदेश के बाद घर को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे मजिस्ट्रेट व पुलिस को बैरंग लौट गये
ताया जाता है कि सेल चासनाला पुराना रेलवे साइडिग के पास फ्लैट में अवैध कब्जा कर रह रही माला के साथ सेल के सिक्युरिटी गार्ड संजय सिंह उर्फ बबलू के बीच कुछ माह पूर्व काफी विवाद हुआ था। इसके बाद संजय, लोकल लोगों व स्टाफ ने सेल मैनेजमेंट व जिला प्रशासन से माला पर कई आरोप लगाते हुए कंपलेन किया था। माला से आवास खाली कराने की मांग की थी।
माला को तीन बार नोटिस देने के बाद भी उसका जवाब नहीं देने व घर खाली नहीं करने पर उक्त कार्रवाई की गई। झरिया सीओ ऑफिस के राजस्व कर्मचारी व मजिसट्रेट के नेतृत्व में सेल के डीजीएम भू संपदा एएनजी हेंब्रम, सेल के सिक्युरिटी अफसर अजय सिंह, पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार व पुलिस टीम पहुंची थी।माला का कहना है कि सेल मैनेजमेंट ने हमारा घर तोड़ दिया। यहां हमारे हसबैंड के पार्टी का ऑफिस था। इसे उन्होंने हमें दिया था। यहां वर्षों से बेटा के साथ रह रहे हैं। अचानक हमें बाहर निकाल दिया जायेगा तो हम कहां जायेंगे। सेल मैनेजमेंट हमें घर दे तो हम यहां से चले जायेंगे।