धनबाद:गोल्फ ग्राउंड के ओपन जिम में मलेशिया का सिंथेटिक रबर ट्रैक, यहां गिरने से नहीं टूटेगा मोबाइल
गोल्फ ग्राउंड यानी रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम को अब नये लुक में बदला जा रहा है। गोल्फ ग्राउंड का कायाकल्प अब फाइनल स्टेज में है।
- गोल्फ ग्राउंड का कायाकल्प अब फाइनल स्टेज में
धनबाद। गोल्फ ग्राउंड कभी ब्रिटिश यहां गोल्फ खेला करते थे। वर्षों पहले गोल्फ ग्राउंड का नाम रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम हो गया है।गोल्फ ग्राउंड को अब नये लुक में बदला जा रहा है। गोल्फ ग्राउंड का कायाकल्प अब फाइनल स्टेज में है।
गोल्फ ग्राउंड वर्ल्ड लेवल का मल्टी यूटिलिटी ग्राउंड बनेगा
गोल्फ ग्राउंड मलेशिया के सिंथेटिक रबर से ओपन जिम, चिल्ड्रन प्ले जोन और जॉगिंग ट्रैक की कोटिंग की गई है। इस ट्रैक पर मोबाइल गिरने से भी नहीं टूटेगा। चिल्ड्रन पार्क में बच्चे खेलते हुए अगर फिसल भी जाएं तो उनका घुटना नहीं छिलेगा। जागिंग ट्रैक एक किलोमीटर लंबा होगा। ओपन जिम और स्केटिंग रिंग 200 वर्गफीट चौड़ा और लंबा है। जल्द ही गोल्फ ग्राउंड वर्ल्ड लेवल का मल्टी यूटिलिटी ग्राउंड बनेगा। यहां कई तरह के खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन के लिए भी समुचित व्यवस्था होगी। फस्ट फेज का काम पूरा होने वाला है।
मार्च में आम लोगों के लिए गोल्फ ग्राउंड खोल दिया जायेगा
फस्ट फेज में गोल्फ ग्राउंड के ठीक सामने हाईमास्ट लाइट लगाई जायेगी। सेकेंड फेज में स्विंमिग, एक फुटबॉल स्टेडियम, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स कोर्ट, बैडमिंटन और लॉन टेनिस कोर्ट की वर्ल्ड लेवल सुविधा मिलेगी। मैदान के चारों ओर चार-चार हाईमास्ट लाइट लगेगी। म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन डीएमएफटी फंड से इस मैदान के डेवलपमेंट पर 9.75 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। दो फेजमें राशि खर्च की जायेगी। 12 एकड़ में गोल्फ ग्राउंड की सूरत बदली जा रही है। कहा जा रहा है कि मार्च में आम लोगों के लिए गोल्फ ग्राउंड खोल दिया जायेगा।
गोल्फ ग्राउंड में जो सुविधाएं मिलेंगी
जॉगिंग ट्रैक, स्केटिंग जोन,चिल्ड्रन प्ले जोन,ओपन जिम,योगा प्लेटफॉर्म, मेडिटेशन प्लेटफॉर्म,ग्रीन जोन-ग्रीन लॉन,डीलक्स शौचालय व चिल्ड्रन पार्क।