धनबाद में पिछले पांच वर्षो में एक भी मोबाइल नहीं हुई चोरी, पुलिस हेडक्वार्टर में भेजी गयी रिपोर्ट से हुआ खुलासा
देश की कोयला राजधानी धनबाद में पिछले पांच साल में एक भी मोबाइल की चोरी नहीं हुई है। जिला पुलिस की ओर से पिछले माह झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर रांची को यह रिपोर्ट भेजी गयी है।
- पांच वर्ष में 10,281 फोन के गुम होने की सनहा दर्ज
धनबाद। देश की कोयला राजधानी धनबाद में पिछले पांच साल में एक भी मोबाइल की चोरी नहीं हुई है। जिला पुलिस की ओर से पिछले माह झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर रांची को यह रिपोर्ट भेजी गयी है।
पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से पिछले माह सभी जिलों से जिले सभी पुलिस स्टेशन में पिछले पांच साल में चोरी या गुम हुए मोबाइल फोनों के बारे में जानकारी मांगी थी। जिलों से पूछा गया था कि इसपर क्या कार्रवाई हुई। धनबाद पुलिस ने पुलिस हेडक्वार्टर को भेजे गये जवाब में कहा है कि पांच साल में जिले के 52 पुलिस स्टेशनों में एक भी मोबाइल चोरी का कंपलेन नहीं आई है।
हालांकि रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है कि पिछले पांच साल दौरान 10,281 फोन के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन सभी मामलों में सनहा दर्ज किया गया है। गुम हुए मोबाइल का सनहा दर्ज किया गया। लेकिन पुलिस इन मोबाइल फोनों को ढूंढने की कोई कोशिश नहीं की गई। घर में हुई चोरियों में मोबाइल का भी उल्लेख है। जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में इस दौरान घर में हुई चोरियों के लेकर जो एफआइआर दर्ज किया गया है उसमें उसमें अन्य सामानों के साथ मोबाइल फोन के चोरी होने का भी उल्लेख किया गया है।
पुलिस हेडक्वार्टर से सिर्फ मोबाइल चोरी को लेकर जानकारी मांगी गई थी इसलिए रिपोर्ट में उसका उल्लेख नहीं किया गया है। धनबाद में लगातार मोबाइल चोरी हो रही है। संताल परगना के साहिबगंज व बंगाल आसनसोल का नाबालिग गैंग मोबाइल चोरी में एक्टिव है। मोबाइल चोर गिरोह में अधिकतर साहिबगंज और बंगाल के नाबालिग शामिल हैं।
पांच वर्षो में किस पुलिस स्टेशन एरिया से कितने मोबाइल हुए गुम
पुलिस स्टेशन मोबाइल की संख्या
धनबाद पुलिस स्टेशन - 2383
धनसार पुलिस स्टेशन - 737
सरायढेला पुलिस स्टेशन - 292
झरिया पुलिस स्टेशन - 500
कतरास पुलिस स्टेशन - 700
बाघमारा पुलिस स्टेशन - 532
गोविंदपुर पुलिस स्टेशन - 588
निरसा पुलिस स्टेशन - 397
चिरकुंडा पुलिस स्टेशन - 366
महुदा पुलिस स्टेशन - 300
जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन - 219
तोपचांची पुलिस स्टेशन – 60