बिहार: नालंदा में उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां, डांसर के ठुमके पर लहराई पिस्टल

सीएम नीतीश कुमार ने गृह जिला नालंदा के बिगहा पुलिस स्टेशन एरिया के बोकना गांव मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। कार्यक्रम में लोगो ने बार बालाओं के डांस पर ठुमके लगाये और पिस्टल भी लहराया।

बिहार: नालंदा में उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां, डांसर के ठुमके पर लहराई पिस्टल

पटना।सीएम नीतीश कुमार ने गृह जिला नालंदा के भागन बीघा पुलिस स्टेशन एरिया के बोकना गांव मे सोमवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गईं। कार्यक्रम के दौरान अश्‍लील भोजपुरी गानों पर खूब ठुमके लगे। लोगो ने बार बालाओं के डांस पर ठुमके लगाये और पिस्टल भी लहराया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम स्‍थल पर शराब की बोतलें मिलीं

कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह डीएसपी (लॉ-ऑर्डर) संजय कुमार के लीडरशीप में रेड की गई। वहां टेबल, कुर्सी, डीजे व अन्य सामान जब्त किये गये। मामले 10 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। हालांकि, इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं की गयी है।  बताया जा रहा है कि वहां शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। आरोपियों की खोज में रेड की जा रही है।

कोरोनाकाल में नियमों की धज्जियां उड़ाकर रातभर कार्यक्रम आयोजित किया गया

कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूर पर मौजूद पुलिस स्टेशन को इसकी भनक तक नहीं लगी। लोगों में चर्चा है कि कार्यक्रम शुरू होने पर लोगों ने डीएम योगेंद्र सिंह को सूचना दी। डीएम के आदेश के बाद लोकल पलिस  गांव में जाकर लोगों को डांट-फटकार कर खानापूर्ति कर वापस लौट गई। पुलिस के लौटने के बाद दबंगों ने फिर कार्यक्रम चालू करा दिया।  गांव में सरकारी स्कूल के पास कोरोनाकाल में नियमों की धज्जियां उड़ाकर रातभर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बताया जाता है कि कार्यक्रम के आयोजकों में कुछ शराब माफिया शामिल रहे। यह कार्यक्रम बस यूं ही मस्‍ती के लिए आयोजित किया गया था। यह किसी पर्व-त्योहार या शादी-विवाह के सिलसिले में आयोजित नहीं किया गया था।

कोरोना लॉकडाउन में रातभर बार बालाओं के ठुमके लगे थे
इससे पहले नवादा जिले के रोह प्रखंड के एक गांव में भी कोरोना लॉकडाउन में रातभर बार बालाओं के ठुमके लगते रहे थे। बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जलालपुर गांव का का बताया गया था। वीडियो में स्टेज पर तीन बार बालाएं ठुमके लगा रही हैं। दो वीडियो में कुछ युवक भी स्टेज पर बार बालाओं के हाथ पकड़कर ठुमके लगाते दिखायी दे रहे हैं। वहीं स्टेज के नीचे खड़े युवकों की टोली भी डांस में मशगूल दिखायी दे रही है। किसी ने मास्क नहीं लगाया था। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। कहा जा रहा है कि राजगीर से लाई गई तीनों बार बालाओं ने फूहड़ गीतों पर भी जमकर ठुमके लगाये थे।