Dhanbad: मानविक राज भूषण ने झारखंड स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप और एसजीएफआई में तीन रजत पदक किया हासिल
क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद के स्टूडेंट मानविक राजभूषण ने 13वें झारखंड स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप और एसजीएफआई में तीन रजत पदक हासिल किया है।
- डॉक्टर राजश्री भूषण के पुत्र है मानविक
- क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद का है स्टूडेंट
धनबाद। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद के स्टूडेंट मानविक राजभूषण ने 13वें झारखंड स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप और एसजीएफआई में तीन रजत पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी, राहत, गुजराती ठग वाले बयान पर अहमदाबाद कोर्ट की सुनवाई पर लगी रोक
मानविक के पिता डॉक्टर राजश्री भूषण कोयलांचल के जानेमाने डेंटल सर्जन हैं। मानविक की मां स्वाति कुमारी हैं। मानविक के नाना शिवशंकर निरसा के बड़े बिजनसमैन व समाजसेवी हैं। दादा डॉक्टर शशिभूषण प्रसाद सिंह धनबाद के सिविल सर्जन रह चुके हैं। खेलगांव रांची मे आयोजित 13वें झारखंड स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप और एसजीएफआई में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद के केजी 2 के स्टूडेंट मानविक राज भूषण ने तीन रजत पदक जीतकर स्कूलका नाम रौशन किया है।
इतनी छोटी सी उम्र में उसने यह जो कारनामा कर दिखाया है इससे पूरे स्कूल में खुशी की लहर है।मानविक ने प्रतियोगिता के 100, 200 और 500 मीटर इन लाइन में यह पदक हासिल किया है। मानविक नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हो गया है। मानविक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के डायरेक्टर हर्षित अग्रवाल, प्रिंसिपल शर्मिला सिन्हा आदि को दिया है।