धनबाद: टासरा में 60 टन से अधिक चोरी का कोयला बरामद, गोशाला ओपी पुलिस ने किया रेड

गोशाला ओपी एरिया के टासरा सेल के टासरा प्रोजेक्ट से सटे घनी झाडियों में गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो के नेतृत्व में रेड की गई। रेड के दौरान सेल टासरा खदान से चोरी कर सैकड़ों बोरों में छिपाकर रखे गये लगभग 60 टन कोयले को पुलिस ने बरामद किया। 

धनबाद: टासरा में 60 टन से अधिक चोरी का कोयला बरामद, गोशाला ओपी पुलिस ने किया रेड
धनबाद। गोशाला ओपी एरिया के टासरा सेल के टासरा प्रोजेक्ट से सटे घनी झाडियों में गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो के नेतृत्व में रेड की गई। रेड के दौरान सेल टासरा खदान से चोरी कर सैकड़ों बोरों में छिपाकर रखे गये लगभग 60 टन कोयले को पुलिस ने बरामद किया। 
पुलिस को आते देख कोयला चोर और तस्कर भाग निकले। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद रेड किया था। गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि सेल टासरा कोलियरी से कोयला चोरों द्वारा खदान से कोयला चोरी कर खदान से सटे जंगलों में अवैध तरीके से कोयला जमा कर रखा गया है। पुलिस ने रेड कर घनी झाडियों के बीच छिपाकर रखे गए लगभग 60 टन लगभग 30 ट्रैक्टर चोरी का कोयला बरामद किया। उन्होंने बताया कि सेल के टासरा प्रोजेक्ट से कोयला चोरी कर नाव से पश्चिम बंगाल भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसके पूर्व रेड कर कोयला को जब्त कर लिया गया। 
जब्त कोयले को सेल के टासरा प्रोजेक्ट प्रबंधन को सौंप दिया गया है। इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस कोयला चोरों व तस्करों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की छापेमारी से कोयला तस्करों व चोरों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वे भूमिगत हो गये हैं।