गिरिडीह: एसीबी ने धनवार पुलिस स्टेशन के ASI शंभू सिंह को 3500 रुपये घूस लेते दबोचा
घनबाद एंटी करप्शान विंग (एसीबी) की टीम ने गिरिडीह जिले के धनवार पुलिस स्टेशन के ASI शंभू कुमार सिंह को 3500 रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। धनवार
- देसी मुर्गा का लेग पीस व 1500 रुपये ले चुका था पहले
गिरिडीह। घनबाद एंटी करप्शान विंग (एसीबी) की टीम ने गिरिडीह जिले के धनवार पुलिस स्टेशन के ASI शंभू कुमार सिंह को 3500 रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। धनवार पुलिस स्टेशन के समीप स्थिति वी टू मॉल से एसीबी ने एएसआइ को दबोचा है। एसीबी उसके घर व ऑफिस की सर्च कर कुछ कागजात भी जब्त की है। एसीबी टीम एएसआइ को अरेस्ट करने के अपने साथ धनबाद ले आयी है।
ASI ने केस डायरी भेजने के लिए मांगी थी पांच हजार रुपये व देसी मुर्गा
एएसआइ ने धनवार पुलिस स्टेशन में में दर्ज एक FIR की केस डायरी कोर्ट भेजने के लिए भतुआटांड़ निवासी छक्कन मियां से पांच हजार रुपये एवं देसी मुर्गा की मांग की थी। छक्कन मियां अब तक 15 सौ रुपये कैश एवं देसी मुर्गा दे भी चुका था। एएसआि शेष राशि की मांग के लिए दबा दे रहा था। छक्कन ने एएसआइ द्वारा घूस मांगने की कंपलेन धनबाद एसीबी में की।
एसीबी टीम ने पहले धनसार जाकर मामले की सत्यापन की। सत्यापन में एएसआइ द्वारा घूस मांगे जाने की आरोप सही पाया गया। इस आधार पर एसीबी ने एएसआइ के खिलाफ पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज की। एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से गुरुवार को जाल बिछायी। कंपलेनेंट छक्कन मियां ने बाकि पैसे देने के लिए एएसआई शंभू सिंह को आज पुलिस स्टेशन के समीप एक मॉल पर बुलाया। जैसे ही शंभू ने 3500 रुपये घूस लिया वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया।
कई IAS व IPS का रह चुका है बॉडीगार्ड
एएसआइ से पूछताछ कर बयान दर्ज की गयी है। घूसखोर एएसआइ कई आइएस व आइपीएस का बॉडगार्ड रह चुका है। कांस्टेबल से एएसआइ में प्रमोशन होने के बाद गिरिडीह जिला में ट्रांसफर हुआ था। वह कई सालों तक धनबाद में रहा है।