धनबाद: कोरोना वायरस संक्रमण से आरपीएफ कांस्टेबल की मौत
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। धनबाद कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाजरत एक आरपीएफ कांस्टेबल की सोमवार को मृत्यु हो गई।
- तीन दिन पहले हुए थे कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट
धनबाद।कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। धनबाद कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाजरत एक आरपीएफ कांस्टेबल की सोमवार को मृत्यु हो गई।
आरपीएफ गोमो पोस्ट में पोस्टेड कांस्टेबल को कोरोना पॉजिटिव पाये के जाने के बाद तीन दिन पहले कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान कांस्टेबल की आज मौत हो गयी। धनबाद में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा एक दर्जन से अधिक हो गया है। आरपीएफ जवान की मौत से सहकर्मियों में शोक की लहर है। अब कांस्टेबल में संपर्क में आये सहकर्मियों में हंड़कंप मचा है। ये लोग संभावित कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भयभीत हैं।
बलियापुर के वृद्ध की रांची में मौत, रिपोर्ट पॉजिटिव
बलियापुर ब्लॉक के निचितपुर गांव के 63 वर्षीय एक वृद्ध की रिम्स रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। हॉस्पीटल मैनेजमेंट ने बॉडी को रख लिया है। अब आइसीएमआर गाइ लाइन के अनुसार बॉडी का अंतिम संस्कार कराया जायेगा। बताया जाता है कि वृद्ध की पिछले एक माह से तबीयत खराब थी। पहले बलियापुर के एक प्राइवेट क्लिनिक में उनका इलाज कराया गया। स्थिति में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें सरायढेला के एक नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया। स्थिति बिगडऩे पर परिजनों ने उन्हें गुरुवार को रिम्स रांची में इलाज के लिए एडमिट कराया था। रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी, तीन पुत्र समेत 13 मेंबर हैं। अब मृतक परिवार के सभी मेंबरों की कोरोना जांच कराने की बात हो रही है।