धनबाद: मुगमा स्टेशन के पास इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसी, एक की मौत, छह घायल
मुगमा रेलवे स्टेशन के समीर सोमवार को इलिगल माइनिंग में चाल धंसने से लगभग छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसमें एक व्यक्ति के मौत की सूचना है। घायलाें को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। चपराासी धौड़ा निवासी घायल धर्मेंद्र (30) को कुमारधुबी के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में गंभीर रुप से घायल कृष्णा (32) को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है।निरसा पुलिस व ECL मैनेजमेंट इस तरह की घटना से इनकार कर रही है।
धनबाद। मुगमा रेलवे स्टेशन के समीर सोमवार को इलिगल माइनिंग में चाल धंसने से लगभग छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसमें एक व्यक्ति के मौत की सूचना है। घायलाें को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। चपराासी धौड़ा निवासी घायल धर्मेंद्र (30) को कुमारधुबी के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में गंभीर रुप से घायल कृष्णा (32) को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है।निरसा पुलिस व ECL मैनेजमेंट इस तरह की घटना से इनकार कर रही है।
IIT ISM में इलेक्राग निक कार को लेकर सेमिनार, खूब पसंद किया गया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार, उत्सर्जन
मुगमा स्टेशन हावड़ा-नयी दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर स्थित है। बड़ी संख्या में लोग इलिगल माइनिंग कर कोयला निकाल रहे थे। इसी दौरान कोयले की चट्टान गिर गयी। मलबे में सात लोग दब गये। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि छह अन्य घायल हो गये। बताया जाता है कि निरसा पुलिस व ईसीएल ने इलिगल माइनिंग व कोल तस्करी मामले चार लोगों एस प्रसाद, टी साव, एस कुम्हार व आर रवानी को चिन्हत किया है।
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामला: CBI ने रूपा के रिश्तेदार सुमन खलखो से की पूछताछ
बताया जाता है कि इलाके में सुरंग बनाकर काफी दिनों से इलिगल माइनिंग किया जा रहा था। यह सुरंग रेलवे लाइन के करीब पहुंच चुकी है। आसपास के लोगों के अलावा बाहर से भी लोगों को लाकर माइनिंग में लगाया गया था। ईसीएल की ओर से रविवार को इलिगल माइनिंग के मुहाने की भराई को लेकर प्रचार-प्रसार करवाया गया था। मुगमा रेलवे स्टेशन से घटनास्थल की दूरी लगभग 300 फीट है। मौके से सटाओम बेस्को कारखाना है।