धनबाद: BBMKU में पीजी एग्जाम का सेंटर 20 किमी दूर, छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने जताया विरोध
BBMKU में पीजी एग्जाम का सेंटर 20 किमी दूर दिये जाने का विरोध शुरु हो गया है। छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के प्रसिडेंट ऋषि कांत यादव के नेतृत्व में छात्रों ने शांति पूर्वकव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध जताया।
धनबाद। BBMKU में पीजी एग्जाम का सेंटर 20 किमी दूर दिये जाने का विरोध शुरु हो गया है। छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के प्रसिडेंट ऋषि कांत यादव के नेतृत्व में छात्रों ने शांति पूर्वकव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध जताया।
ऋषि कांत यादव ने कहा कि विभिन्न कोर्स स्टूडेंट्स का एग्जाम होम सेंटर किया गया किंतु सिर्फ पीजी एग्जाम का सेंटर को 20 किलोमीटर दूर दिया गया है। इस दोहरी नीति का छात्र युवा संघर्ष मोर्चा कड़े शब्दों में विरोध करती है। यूनिर्वसिटी से मांग करती है छात्र-छात्राओं को शारीरिक तथा आर्थिक उत्पीड़न होने से बचाने के लिए होम सेंटर में एग्जाम लिया लिया जाए। उन्होंने कहा कि यूनिर्वसिटी पीजी एग्जाम सेंटर पर पुनर्विचार करें छात्रहितों का पूरा ख्याल रखते हुए हेडक्वार्टर में ही एग्जाम कराएं। सभी छात्र छात्राओं को सामान अधिकार के साथ परीक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना यूनिर्वसिटी की जिम्मेवारी बनती है।
ऋषिकांत ने कहा कि यूनिर्वसिटी जब तक अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं करेगी हम आंदोलन करने को बाध्य रहेंगे। मौके पर शुभम सिंह,दिनेश महतो,अभिमन्यु कुमार आदित्य सिंह,विवेक समेत अन्य उपस्थित थे।