धनबाद: डीसी ने किया PMCH में डेडीकेटेड कॉविड -19 हॉस्पीटल का उद्घाटन
डीसी उमा शंकर सिंह ने गुरुवार पीएमसीएच स्थित कैथ लैब में एक सौ बेड के नवनिर्मित डेडीकेटेड कॉविड 19 अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद उन्होंने हर वार्ड, पैन्ट्री रूम, सर्विस रूम, स्टाफ ड्यूटी रूम सहित संपूर्ण अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।
- पीएमसीएच कैथ लैब 24 घंटे सीसीटीवी के सर्विलांस पर रहेगा हॉस्पीटल
- नियमित अंतराल पर हॉस्पीटल कैंपस की होगी सफाई और सैनिटाइजेशन
- पेसेंट को पौष्टिक भोजन के साथ दिया जायेगा हर्बल काढ़ा
धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह ने गुरुवार पीएमसीएच स्थित कैथ लैब में एक सौ बेड के नवनिर्मित डेडीकेटेड कॉविड 19 अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद उन्होंने हर वार्ड, पैन्ट्री रूम, सर्विस रूम, स्टाफ ड्यूटी रूम सहित संपूर्ण अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। वहां प्रतिनियुक्त डॉक्टरों की टीम, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों को पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने तथा नियमित अंतराल पर अस्पताल परिसर की सफाई और सैनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया।
डीसी ने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी। तय समय के अनुसार पेसेंट को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शाम को हर्बल काढ़ा एवं रात्रि भोजन परोसा जायेगा। पेसेंट को हर दिन प्रचूर मात्रा में विटामिन 'सी' युक्त फल तथा फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए हरी मिर्च भी दिया जाएगा। हॉस्पीटल 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे के सर्विलांस में रहेगा जिसका फुटेज वे अपने मोबाइल पर भी देख सकेंगे।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के हल्के लक्षण वाले पेसेंट का इलाज यहां किया जायेगा। गंभीर लक्षण वाले मरीज, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ होगी या वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी, को कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में एडमिट किया जायेगा।
पेसेंट के लिए तैयार किया गया मेनू
सुबह 8:00 बजे नाश्ता में जाम या मक्खन लगाकर ब्रेड, अंडा और दूध। दोपहर 12 से 12.30 के बीच रोटी, दाल, सब्जी, चावल, अंडा, विटामिन 'सी' युक्त फ्रूट, हरी मिर्च। शाम चार बजे तुलसी, हल्दी, दालचीनी, लौंग से तैयार किया गया हर्बल काढ़ा। रात्रि 8 बजे रोटी या चावल, दाल, सब्जी, अंडा, हरी मिर्च दिया जायेगा।इस अवसर पर एसी श्याम नारायण राम, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, एनडीसी अनुज बांडो, पीएमसीएच सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण कुमार, एचओडी मेडिसिन डॉ यूके ओझा, डॉ राज कुमार, डॉ नितिन पाठक व अन्य लोग उपस्थित थे।