धनबाद: डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ लंबी लड़ाई की तैयारी, फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह सात सिंतबर को DGMS का घेराव करेगा
आइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह बीसीसीएल की राजापुर प्रोजेक्ट में कायर्रत डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ लंबी लड़ाई छेड़ दी है। संतोष ने मंगलवार को डीजीएमएस के डीजी को पत्र लिखकर झरिया मेन रोड के किनारे निर्धारित मापदंड का उल्लंघन कर मौत का पहाड़ जैसा ओबी डंप बना देने का आरोप लगाया है।
- झरिया मेन रोड के किनारे ओबी डंप बना मौत का पहाड़
धनबाद। एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह बीसीसीएल की राजापुर प्रोजेक्ट में कायर्रत डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ लंबी लड़ाई छेड़ दी है। संतोष ने मंगलवार को डीजीएमएस के डीजी को पत्र लिखकर झरिया मेन रोड के किनारे निर्धारित मापदंड का उल्लंघन कर मौत का पहाड़ जैसा ओबी डंप बना देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मामले में डीजीएमएसए की चुप्पी के खिलाफ सात सिंतबर को संस्थान घेराव किया जायेगा। बीसीसीएल की राजापुर प्रोजेक्ट में डेको आउटसोर्सिंग का ओपी डंप मौत का पहाड़ बना है। डीजीएमएस का घेराव का कार्यक्रम फ्रेंड्स ऑफ संतोष सिंह के बैनर तले होगा।
पत्र में कहा गया है कि इस मौत के पहाड़ के चलते ललमटिया जैसी दुर्घटना की आशंका है। जहां ओबी डंप के ढहने से कई लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई थी। पिछले वर्ष राजपुर में मलबे में दब कर तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बीसीसीएल, डीजीएमएस को कई बार पत्र लिखने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यही नहीं प्रोजेक्ट में जिस तरह हैवी ब्लास्टिंग होती है उससे झरिया शहर थर्रा उठता है।
डीजीपी ने निचितपुर डेको हिंसक झड़प मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये
झारखंड के डीजीपी ने निचितपुर डेको आउटसोर्सिंग मे दोनों ओर हुए फायरिंग व बामबारी मामले मे एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह के टयूट पर संज्ञान लिया है। डीजीपी ने मामले में धनबाद एसएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
संतोष कुमार सिंह ने वीडीओ फुटेज ट्यूटर पर जारी कर लिखा है आउटसोर्सिंग निचितपुर के मैनेजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था जो रोजगार मांगने आयेगा वो लौटकर नही जायेगा। श्री सिंह ने कहा आउटसोर्सिंग के मालिक मनोज अग्रवाल ने भी लड़ाई को आमंत्रित किया है। विडिओ फुटेज स्पष्ट रूप साबित कर रहा है दोनो तरफ से मारपीट और गोलीकांड की तैयारी थी। आउटसोर्सिंग कम्पनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिन्दा लौटकर नही जाने की चेतावनी देकर आग मे घी का काम किया है। उन्होने कहा दोनों तरफ से अपराधियो का सहारा लिया गया है। पुलिस कि एकतरफा कारवाई न्याय संगत नही है। डेको आउटसोर्सिंग का आर्थिक पैकेज ने लोकल पुलिस का चरित्र दागदार कर दिया है ।