धनबाद: बीसीसीएल के सीएमडी से मिले रणविजय सिंह, मजदूरों की समस्याओं के समाधन की मांग
बिहार जनता खानमजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह शुक्रवार को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में कंपनी के सीएम पीएम प्रसाद से मुलाकात की। श्री सिंह ने सीएमडी के साथ मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
धनबाद। बिहार जनता खानमजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह शुक्रवार को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में कंपनी के सीएम पीएम प्रसाद से मुलाकात की। श्री सिंह ने सीएमडी के साथ मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
रणविजय सिंह ने कहा कि बीसीसीएल स्टाफ जो चुनाव ड्यूटी में लगाये गये थे उनका बकाया वेतन का भुगतान किया जाए।बीसीसीएल के सभी एरिया में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने, भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को समय पर वेतन देने के साथ-साथ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर मुहैया कराने की मांग की। J.P.N सिंह एक्स फोरमैन मुनीडीह कोल वाशरी में कार्य करते थे उनके बदले उनके परिवार के सदस्य माधुरी कुमारी को नियोजन देने का आग्रह किया। सीएमडी ने जल्दी सभी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया।
एसडीएम से मिले रणविजय
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार से मुलाकात की। श्री सिंह ने SDM से मांग किये की कुछ दिन पूर्व बाघमारा बेनीडीह आउटसोर्सिंग में क्रिमिनलों की उपद्रव की रोकथाम के लिए करवाई की जाए। SDM ने श्री सिंह को अश्वस्त किया बाघमारा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधियों पर करवाई होगी।