धनबाद: कोरोना रूल्स का उल्लंघन कर वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी महंगी पड़ी, बिजनसमैन राजीव अग्रवाल के खिलाफ एफआइआर

कोरोना रूल्स की अनदेखी कर वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी मनाने वाले धैया नाग नगर निवासी कोल बिजनसमैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल के पुत्र राजीव अग्रवाल पर कानूनी शिकंजा कस गया है। सीओ प्रशांत लायक की कंपलेन पर धनबाद पुलिस स्टेशन में राजीव अग्रवाल के खिलाफ कोरोना महामारी के लेकर जारी गवर्नमेंट की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

  • एसडीओ के निर्देश पर सीओ ने की थी जांच
  • सीओ की कंपलेन पर धनबाद थाना दर्ज हुई एफआइआर

धनबाद। कोरोना रूल्स की अनदेखी कर वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी मनाने वाले धैया नाग नगर निवासी कोल बिजनसमैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल के पुत्र राजीव अग्रवाल पर कानूनी शिकंजा कस गया है। सीओ प्रशांत लायक की कंपलेन पर धनबाद पुलिस स्टेशन में राजीव अग्रवाल व 40 अन्य के  खिलाफ कोरोना महामारी के लेकर जारी गवर्नमेंट की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया धैया स्थित जगदंबा निवास के राजीव अग्रवाल की वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में धनबाद के एक सीनीयर अफसर के भी शामिल होने की चर्चा है। हालांकि संबंधित अफसर का जिले से ट्रांसफर हो चुका है। एफआइआर में संबंधित अफसर का कोई उल्लेख नहीं है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गवर्नमेंट की जारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर बिजनसमैन राजीव अग्रवाल ने दो जुलाई को वेडिंग एनिवर्सरी की पार्टी मनायी थी। पार्टी की खबर सोशल मीडिया में आने के बाद मामला आगे बढ़ा और 22 दिन के बाद कारोबारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। 

वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी में भीड़ जुटाने का आरोप
धैया में जुलाई के फस्ट वीक में आयोजित राजीव की वेडिंग एनिवर्सरी मनाया गया। आरोप है कि समारोह में सैकड़ों लोगों का जुटान हुआ था। कोयलांचल ही नहीं कोलकाता ल दिल्ली समेत अन्य जगहों से दर्जनों गेस्ट आये थे। पार्टी के बाद कोरोना विस्फोट होने के आरोप लगाये जा रहे है। वेडिंग एनिवर्सरी में  गवर्नमेंट गाईडलाइन की अनदेखी करते हुए सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ायी गयी। चर्चा है कि पार्टी के बाद कुछ रिलेटिव को कोरोना संक्रमण हो गया है। सर्दी-खांसी व बुखार के बाद उनलोगों ने न तो इलाज करायी है और न ही जिला प्रशासन को सूचना दी है। 

जिले के बड़े बिजनसमैन व कोल कारोबारियों में इसकी जोरदार चर्चा है। कोई खुलकर कुछ नहीं कर रहे हैं। प्रशासनिक अफसरों को इसकी भनक नहीं थी। मीडिया मामला आने के बाद पुलिस व प्रशासन के कान खडे़ हो गये। एसडीएम के आदेश पर ग्रेवाल कॉलोनी व धैया के कारोबारियों से पुलिस पूछताछ की थी। इनलोगों ने कोरोना संक्रमण में पार्टी की बात से इनकार किया था। पुलिस को चंद फोटो भी दिखाये थे जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर मौजूद थे। पुलिस पूछताछ कर आयोजक को पीआर बांड पर छोड़ दी थी।