धनबाद: Road Safety Week की शुरुआत, एमपी ने किया उद्घाटन, ट्रैफिक रूल्स के पालन पर दिया जोर
बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट और उसमें होने वाली डेथ रेट को कम करने के उद्देश्य से सोमवार से 17 फरवरी तक 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जायेगा। इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
धनबाद। बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट और उसमें होने वाली डेथ रेट को कम करने के उद्देश्य से सोमवार से 17 फरवरी तक 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जायेगा। इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसका उद्घाटन आज समाहरणालाय सभाघार में एमपी पशुपतिनाथ सिंह, डीसी उमा शंकर सिंह ने समाहरणालय के सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के बाद एमपी की अध्यक्षता में सभी लोगों सड़क सुरक्षा की 18 सूत्री प्रतिज्ञा ली।
एमपी ने कहा कि धनबाद में रोड सेफ्टी को लेकर लगातार से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोग भी जागरुक हो रहे हैं। अधिकतर लोग हेलमेट पहनकर एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के 18 बिंदुओं को ध्यान में रखकर लोग दुर्घटना से बच सकते हैं।डीसी ने कहा कि व्यवसायिक एवं निजी वाहन चालक सड़क सुरक्षा के 18 बिंदु का अनुपालन करेंगे तो वे स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि जिले की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। पुराने अयोग्य वाहनों के खिलाफ भी मुहिम छेड़ी जायेगी।
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। जहां यातायात का अधिक दबाव है। वहां ट्रैफिक पुलिस को और मुस्तैद रखा जायेगा।शपथ ग्रहण के बाद डीटीओ ओम प्रकाश यादव, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार तथा डीपीआईयू की टीम ने समाहरणालय से रणधीर वर्मा चौक तक सड़क सुरक्षा को लेकर मार्च किया। रणधीर वर्मा चौक पर योजना एनजीओ द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। रणधीर वर्मा चौक एवं सिटी सेंटर के पास बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देखकर ट्रैफिक रुल के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
सड़क सुरक्षा की 18 सूत्री प्रतिज्ञा
एमपी ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलाई। इसमें शराब के नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को साथ रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, यातायात सिग्नलों का पालन करने, येलो लाइन को पार नहीं करने, तेजी और लापरवाही से वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय राहगीरों, मुख्य रूप से बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर विशेष ध्यान रखने की शपथ दिलाई। साथ ही एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन को आगे जाने के लिए रास्ता देने, आंखों का नियमित रूप से जांच कराने, थकावट या तनाव होने पर वाहन नहीं चलाने, वाहन को हमेशा फिट रखने, यात्रियों के साथ मित्रवत और सहायक बनने, स्कूल अस्पताल जैसे हॉर्न निषेध क्षेत्रों में हॉर्न नहीं बजाने, सड़क लेन के अनुशासन का पालन करने, वाहन चलाते समय गति सीमा साईनेज का पालन करने, सड़क पर निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन नहीं करने, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखने पर उसकी मदद करने तथा सड़क सुरक्षा और यातायात के सभी नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान निर्धारित कार्यक्रम
19 जनवरी को श्रमिक चौक, पूजा टॉकीज चौक, सिटी सेंटर पर नुक्कड़ नाटक, 20 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता, 22 जनवरी को बैंक मोड़ एवं केंदुआ बाजार में नुक्कड़ नाटक, 24 जनवरी को स्टील गेट से बैंक मोड़ तक ट्रैफिक फ्री आवर तथा 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोल्फ ग्राउंड के मुख्य समारोह में सड़क सुरक्षा पर विभाग द्वारा झांकी निकाली जाएगी। 28 जनवरी को मोटरसाइकिल रोड शो तथा गोविंदपुर एवं बरवाड़ा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। 30 जनवरी को रणधीर वर्मा चौक से श्रमिक चौक तक रन फॉर सेफ्टी, 2 फरवरी को तोपचांची एवं राजगंज में नुक्कड़ नाटक तथा 5 फरवरी को केंदुआडीह एवं धनबाद में कमर्शियल ड्राइवरों के लिए निशुल्क नेत्र जांच एवं ब्लड प्रेशर जांच शिविर तथा बाघमारा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम में डीसी उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, डीटीओ ओम प्रकाश यादव, डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, डीएसपी सीसीआर जगदीश प्रसाद, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 सरिता मुर्मू, डीपीएमयू टीम के रूपेश मिश्रा, सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम के पुष्कर कुमार, प्रदीप कुमार, सुदीप कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
जिंदगी अनमोल है लगा लीजिए हेलमेट,हाथ जोड़ा और गुलाब का फूल दिया
बाइक से 60 वर्ष के एक व्यक्ति सर पर टोपी और कोट लगायें जैसे ही बाइक रणधीर वर्मा पर पहुंचे वहां खड़े ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग को रोका। तुरंत उन्हें गुलाब का फूल थमा थमा दिया। बुजुर्ग ने भी बड़े प्यार से गुलाब फूल ले लिया। ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने उनसे कहा हेलमेट लगा लेते तो आपकी सुरक्षा बढ़ जाती। बुजुर्ग ने कहा अब इसका ध्यान रखेंगे।
रणधीर वर्मा चौक पर एक के बाद एक ऐसे कई बाइक सवार मिले जो बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे थे। उन्हें गुलाब फूल दिया हाथ जोड़कर विनती की गयी। हेलमेट लगाकर चलने को कहा गया। जिले के हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग अगले एक माह तक लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करेगी।