धनबाद: नार्थ तिसरा में वर्चस्व को लेकर सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों में हिंसक झड़प, एएसआइ समेत पांच घायल
बीसीसएल लोदना एरिया के नार्थ तिसरा प्रोजेक्ट में कंपनी का काम बंद व चालू कराने के सवाल पर शनिवार को रघुकुल समर्थक ग्रामीण और मेंशन समर्थक सतीश महतो के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। तीर-धनुष, लाठी और डंडों का प्रयोग हुआ।
- पुलिस ने उग्र रघुकुल समर्थकों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा
धनबाद। बीसीसएल लोदना एरिया के नार्थ तिसरा प्रोजेक्ट में कंपनी का काम बंद व चालू कराने के सवाल पर शनिवार को रघुकुल समर्थक ग्रामीण और मेंशन समर्थक सतीश महतो के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। तीर-धनुष, लाठी और डंडों का प्रयोग हुआ। दोनों ओर से पत्थरबाजी व फायरिंग भी हुई। पथराव में एएसआइ एएसआई कुंदन कुमार वर्मा समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं। हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इनकार कर रही है।
हिंसक झड़प की सूचना मिलने के बाद सिंदरी डीएसपी समेत आसपास के पुलिस स्टेशनों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नार्थ तिसरा गोकुल पार्क के पास जुटे रघुकुल समर्थकों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा। पुलिस ने 13 लोगों को अरेस्ट किया है। पांच जख्मी का का इलाज बलियापुर सीएचसी में कराया गया। सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, जोड़ापोखर सर्किल के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, तिसरा ओसी सीपी सिंह, घनुडीह ओपी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह, बलियापुर ओसी, अलकडीहा ओपी प्रभारी पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने सख्ती बरतकर सिचुएशन कंट्रोल किया।दोनों ओर से टेंशन बना है। पुलिस ने एक गोली का खोखा कन्हैया चौहान के घर के पास से बरामद किया। पुलिस ने 20 बाइक भी जब्त किया है।
कोयला में वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में हिंसक झड़प हुई है।झरिया विधानसभा क्षेत्र आये दिन एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह (रघुकुल) और एक्स एमएलए संजीव सिंह (सिंह मैंशन) समर्थकों में टकराव हो रहा है। इलाके में अशांति के कारण लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न हो रही है।