धनबाद: मालगाड़ी की चपेट में आने से भागा जीआरपी पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार की मौत
भागा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से गुरुवार की शाम भागा जीआरपी थाना के प्रभारी थानेदार ASI बबलू पाठक (45) की मौत हो गयी। बबलू का सिर धड़ से कट कर अलग हो गया।
धनबाद। भागा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से गुरुवार की शाम भागा जीआरपी थाना के प्रभारी थानेदार ASI बबलू पाठक (45) की मौत हो गयी। बबलू का सिर धड़ से कट कर अलग हो गया।
यह भी पढ़ें:कोल अफसरों के आवास भत्ता भुगतान का गाइड लाइन जारी
घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह व जीआरपी के पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। धनबाद रेल के डीएसपी संजीव कुमार बेसरा को घटना की सूचना दी गयी। पुलिस एसोसिएशन रेल ब्रांच के प्रसिडेंट रविंद्र हांसदा, महासचिव नवल सिंह समेत अन्य मौके पर पहुंचे।
एएसआइ बबलू पाठक बिहार के बक्सर के जासो गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है। सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी अनिता देवी, दो पुत्र आदर्श पाठक, विवेक पाठक व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया जाता है कि बबलू पाठक भागा में रेलवे के क्वार्टर में रहते थे।भागा के स्टेशन मास्टर नेहालउद्दीन ने बताया कि रघुनाथपुर पीआरजीपी के लिए कोयला लदी मालगाड़ी भागा से खुली थी, जिसकी चपेट में आने से एएसआइ बबलू पाठक की मौत हो गयी।