कोल अफसरों के आवास भत्ता भुगतान का गाइड लाइन जारी

कोल इंडिया मकान किराया भत्ता नियम 2010 के मौजूदा प्रावधान को संशोधित किया गया है। इससे संबंधित गाइड लाइन कोल इंडिया मैनेजमेंट ने जारी कर दी है। नियम में बोर्ड व बोर्ड लेवल के नीचे अफसरों को शामिल किया गया है।

कोल अफसरों के आवास भत्ता भुगतान का गाइड लाइन जारी

धनबाद। कोल इंडिया मकान किराया भत्ता नियम 2010 के मौजूदा प्रावधान को संशोधित किया गया है। इससे संबंधित गाइड लाइन कोल इंडिया मैनेजमेंट ने जारी कर दी है। नियम में बोर्ड व बोर्ड लेवल के नीचे अफसरों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:FMGE एग्जाम बिना विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स का प्रैक्टिस : CBI ने देश भर के 91 ठिकाने पर किया रेड

गाइड लाइन के तहत कहा गया है कि अफसर यदि वे अस्थायी रूप से गेस्ट हाउस व कंपनी द्वारा प्रदान किए गए ट्रांजिट आवास में रहते हैं, तो उन्हें नये स्थान पर नियुक्ति ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पेमेंटकिया जा सकता है। बशर्ते कि वे निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हो, जिसमें अफसर ने अपने हक के आवास के लिए आवेदन किए हो, लेकिन कंपनी द्वारा आवास आवंटित नहीं किया गया है। संबंधित गेस्ट हाउस अफसर की पोस्टिंग के स्थान पर स्थित होना चाहिए। अधिकारी को सीआईआई या उसकी सहायक कंपनियों के गेस्ट हाउस में रहना व किराए की रसीद जमा करनी होगी। छह महीने की अधिकतम अवधि तक स्वीकार्य होगी। इस अवधि के दौरान कोई मकान किराया भत्ता (एचआरए) स्वीकार्य नहीं होगा। यह संशोधन डीपीई गाइड लाइन के तहत दो दिसंबर से प्रभावी होगा।
जेसी राय का ईसीएल से बीसीसीएल ट्रांसफर
ईसीएल में पोस्टेड जीएम माइनिंग जागेश चंद्र राय का ट्रांसफर बीसीसीएल में कर दिया गया है। इस संबंध में कोल इंडिया मुख्यालय अधिकारी स्थापना विभाग के सुरपुरेड्डी वी रवीद्रनाथ ने पत्र जारी कर दिया है। बताया जाता है कि रिटायर होने वाले जीएम की जगह पर इन्हें पोस्टिंग दी जा सकती है। 

वीरा रेड्डी को निदेशक वित्त व निदेशक मार्केटिंग का एडीशनल चार्ज

कोल मिनिस्टरी ने कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक वी वीरा रेड्डी को निदेशक वित्त व निदेशक मार्केटिंग का एडीशनल चार्ज  दिया है।