Dhanbad: एसएसपी ने चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा का दिया भरोसा

एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने जिला पुलिस मुख्यालय स्थित ऑफिस सभागार में जिला चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में धनबाद के सभी 56 चैम्बर के पदाधिकारी, विभिन्न व्यापारीक प्रकोष्ट व व्यवसायी समूह के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Dhanbad: एसएसपी ने चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, सुरक्षा का दिया भरोसा
बैठक में शामिल एसपी व बिजनसमैन डेलीगेट्स।

धनबाद। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने जिला पुलिस मुख्यालय स्थित ऑफिस सभागार में जिला चैम्बर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में धनबाद के सभी 56 चैम्बर के पदाधिकारी, विभिन्न व्यापारीक प्रकोष्ट व व्यवसायी समूह के प्रतिनिधि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: श्रीलेदर्स के मालिक आशीष डे मर्डर केस में तीन सजायाफ्ताओं को बड़ी राहत, उम्रकैद की सजा निरस्त

बैठक में बिजनसमैन की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में शामिल प्रतिनिधियों ने विभिन्न पहलुओं से जुड़ी अपनी समस्याओं और सुझाव को एसएसपी के समक्ष रखा। बिजनसमैन की ओर से जो बातें बैठक में रखी गई उनमें प्रमुख बातें रंगदारी, सुरक्षा, अतिक्रमण व सडक जाम से जुड़ी थी।
बैठक को संबोधित करते हुए एसएसपी ने धनबाद के बिजनसमैन को भयमुक्त माहौल में व्यापार करने के साथ पुख्ता सुरक्षा का भरोसा दिया। उन्होंने बिजनसमैन से बेखौफ होकर व्यापार करने को कहा।अपील करते हुए कहा कि किसी क्रिमिनल से डरने के बजाये उसकी जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने बिजनसमैन से रंगदारी नही देने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया की हर् परस्थिति में धनबाद पुलिस बिजनसमैन की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। 
एसएसपी  ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिजनसमैन को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इच्छुक बिजनसमैन अगर सुरक्षा के मद्देनजर आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन देते हैं तो उस पर भी विचार पर लाइसेंस निर्गत करने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बिजनसमैन से दुकान के बाहर अतिक्रमण हटाने, दुकान के अंदर और बाहर की दिशा में सीसीटीवी कैमरा लगाने, कैश काउंटर पर मोशन सेंसर लगाने, इंफ्रारेड कैमरा का इस्तेमाल करने, काम करने वाले कर्मचारियों की पहचान सुनिश्चित कराने, दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर लाइट की व्यवस्था करने की अपील की। 
एसएसबी ने बिजनसमैन से समाज से अपराध को ख़त्म करने की दिशा में सहयोग की अपील करते हुए आसपास अवैध शराब की बिक्री, जुआ, लॉटरी, नशे के कारोबार समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं पुलिस को देने की बात कही। दवा दुकान में डॉक्टर की पर्ची के बिना दवा नही देने की अपील करते हुए नशाखोरी को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई।  उन्होंने कहा कि जल्द ही थाना स्तर पर एक समन्वय समिति का गठन किया जायेगा। जिसमे जुड़े बिजनसैन और थाना के बीच नियमित बैठक कर समस्याओं का निपटारा किया जायेगा। 
उन्होंने बिजनसैन से पुलिस के साथ टीम बनाकर नाइट पेट्रोलिंग में योगदान देने को कहा। एसएसपी ने सभी चैम्बर से क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए बाइक मुहैया कराने की अपील की। सभी चैम्बर के लिए लोकल लेवल परर बीट आफिसर नियुक्त करने के साथ पेट्रोलिंग के लिए जवानो की संख्या को बढ़ाने का भरोसा भी दिया।
एसएसपी  ने किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों, गोपनीय सूचना व अन्य समस्याओं की जानकारी पुलिस को डायल 112 के तहत देने की बात कहते हुए उनकी पहचान को गुप्त रखने का भरोसा दिलाया। आने वाले त्योहार के मद्देनजर उन्होंने सभी से सुरक्षा के तहत विशेष सतर्कता बरतने को कहा। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पुलिस को जानकारी दिए बिना भारी मात्रा में रुपये लेकर न चलने की अपील भी की गयी।
बैठक में एसएसपी  हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, समेत सभी चैम्बर से जुड़े पदाधिकारी व व्यापारीक प्रकोष्ट के प्रतिनिधि शामिल हुए।