धनबाद: एमपी के ड्राइवर समेत में 20 नये कोरोना पेसेंट मिले, मथुरा की स्थिति में सुधार, जलान हॉस्पीटल में एक वृद्ध की मौत
धनबाद में जिले में शुक्रवार 17 जुलाई को 20 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं।इनमें एमपी पीएन सिंह का बॉडीगार्ड व एक अन्य स्टाफ भी शामिल हैं।
- जिले में संक्रमितों की संख्या 375 हुई
- कोरोना संक्रमित 289 पेसेंट ठीक हुए
धनबाद। धनबाद में जिले में शुक्रवार 17 जुलाई को 20 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं।इनमें एमपी पीएन सिंह का बॉडीगार्ड व एक अन्य स्टाफ समेत टाउन एरिया के 13 लोग शामिल हैं। 20 नये पेसेंट के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 375 हो गयी है। सभी नये संक्रमितों को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। वहीं एशियन जालान हॉस्पीटल में एक कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गयी है। हालांकि डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल के अनुसार धनबाद में 13 नये कोरोना वायरस संक्रमित पेसेंट मिले हैं। उन्होंने जिला महामारी रोग विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ. जफ्फरुला के हवाले से यह जानकारी दी है।
झारुडीह में एक ही फैमिली के छह लोग संक्रमित
जिले में शुक्रवार को मिले 20 नये पेसेंट में झारूडीह के छह, हाउसिंग कॉलोनी के पांच व गांधीनगर एरिया के एक पेसेंट हैं। अन्य छह दूसरे जगह के हैं। बताया जाता है कि झारूडीह मिले छह संक्रमित एक ही फैमिली के हैं, जो अपार्टमेंट के फ्लैट रहते हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व एमपी का ब़ॉडीगार्ड भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। जांच में एमपी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जिले में कोरोना संक्रमित 289 लोग ठीक हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत, खाली कराया गया जालान हॉस्पीटल का आइसोलेशन वार्ड
एशियन द्वारका दास मेमोरियल जालान हॉस्पीटल धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमित एक वृद्ध पेसेंट की शुक्रवार की रात हो गई। ईस्ट बसुरिया निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की तबीयत खराब होने पर चार दिन पहले में यहां एडमिट कराया गया था। पेसेंट की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। वृद्ध की मौत के बाद हॉस्पीटल मैनेजमेंट कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बॉडी को प्लास्टिक में पैक कर मर्चरी में रखवा दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आइसोलेशन वार्ड से अन्य पेसेंट को खाली करा दिया गया है।
बताया जाता है कि पेसेंट को बुखार था। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। पेसेंट की के बाद तत्काल हॉस्पीटल द्वारा धनबाद जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। अफसरों के निर्देश पर आनन-फानन में पूरे आइसोलेशन वार्ड को खाली कराया गया। अब ICMR की गाइडलाइन के अनुसार बॉडी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिविल सर्जन ने पेसेंट की मौत की पुष्टि की है।
टीएमसीएच में इलाजरत MLA मथुरा महतो की हेल्थ में तेजी से सुधार
टीएमएच जमशेदपुर में इलाजरत एक्स मिनिस्टर व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। सांस लेने में तकलीफ होने पर 14 जुलाई को बेहतर इलाज धनबाद कोविड हॉस्पीटल से उन्हें टीएमएच भेजा गया था। एमएलए की हालत में सुधार हो रहा है, सांस लेने में भी परेशानी नहीं है। मथुरा के पुत्र दिनेश महतो ने बताया कि टीएमएच के डॉक्टरों ने कहा है कि मंगलवार को दोबारा स्वॉब जांच की जायेगी। दिनेश ने बताया कि एमएलए ने शुक्रवार को खुद से भोजन किया और अकेले बाथरूम भी गये। उनके हेल्थ में तेजी से हो रहे सुधार के बाद दवाइयां बंद कर दी गई हैं। फिलहाल शुगर की ही दवा दी जा रही है। शुगर भी कंट्रोल में है। उल्लेखनीय है कि सर्दी-खांसी के बाद सात जुलाई को एमएलए की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड-19 हॉस्पीटल धनबाद में इलाज के दौरान तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें टीएमएच लाया गया था।