धनबाद: झरिया में तीन व कतरास में आठ क्रिमिनल अरेस्ट, पिस्टल व गोली जब्त
झरिया व कतरास पुलिस को सोमवार की रात बड़ी सफलता मिलीहै। झरिया पुलिस ने एना तालाब भूली क्वार्टर के पास सोमवार की देर रात क्राइम की प्लानिंग कर रहे तीन क्रिमिनलों को दो पिस्टल तमंचा, छह कारतूस व तीन मोबाइल के साथ दबोचा। कतरास पुलिस ने आठ क्रिमिनलों को एक कट्टा, दो कारतूस, छह मोबाइल, भुजाली के साथ पकड़ा है।
- झरिया व कतरास पुलिस को मिली सफलता
धनबाद। झरिया व कतरास पुलिस को सोमवार की रात बड़ी सफलता मिलीहै। झरिया पुलिस ने एना तालाब भूली क्वार्टर के पास सोमवार की देर रात क्राइम की प्लानिंग कर रहे तीन क्रिमिनलों को दो पिस्टल तमंचा, छह कारतूस व तीन मोबाइल के साथ दबोचा। कतरास पुलिस ने आठ क्रिमिनलों को एक कट्टा, दो कारतूस, छह मोबाइल, भुजाली के साथ पकड़ा है।
झरिया में एना के पास से केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के रहने वाले सुभाष कुमार उर्फ छोटू, कारु भुइयां व दीपक भुइयां को पकड़ा गया। मौके से समर पासवान अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा व झरिया इंस्पेक्टर पीके सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि क्रिमिनल भूली क्वार्टर व एना-भगतडीह में बड़ी घटना करने की फिराक में थे। पुलिस पूछताछ में गैंग से जुड़े अन्य क्रिमिनलों के नाम व इलिगल आर्म्स कहां से मिलते हैं आदि कई जानकारी दी है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
कतरास पुलिस ने जीटी रोड पर लूटपाट करनेवाले आठ क्रिमिनलों को दबोचा
कतरास पुलिस ने करकेंद के विशाल कुमार गुप्ता, पंकज महतो, मयंक गुप्ता, चंदन गुप्ता, दिवाकर कुमार लोहानी, संदीप कुमार, चंदन कुमार वर्मा व राजगंज के रोहित कुमार सिंह को एक कट्टा दो कारतूस, छह मोबाइल, भुजाली, दो कार का साथ दबोचा है। बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कतरास पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कतरास ओसी रास बिहारी लाल को गुप्त सूचना मिली कि कुछ क्रिमिनल से राजगंज से कतरास की ओर आ रहे हैं। ओसी ने पुलि बल के साथ थाना चौक पर वाहन चेकिग अभियान शुरू कर दिया। इस बीच एक अल्टो कार तेजी से भाग निकली, जबकि पीछे से आ रही सेंट्रो कार को पुलिस ने रोक लिया। कार में बैठे चार लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्तौल व कारतूस मिला। चारों से पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने फरार अल्ट्रो व उस पर सवार चार अन्य लोगों को करकेंद इलाके से दबोच लिया।। डीएसपी ने कहा कि ये क्रिमिनल रात में वाहनों पर सवार होकर जीटी रोड व अन्य जगहों पर मौका पाकर लूटपाट करते थे।