धनबाद:तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप शुरू, नये नियमों से अम्पायर होंगे परिचित
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप का आयोजन धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। वर्कशॉप की शुरुआत सोमवार से हुई। मौके पर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
धनबाद। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप का आयोजन धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। वर्कशॉप की शुरुआत सोमवार से हुई। मौके पर धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
तीन दिनों तक चलने वाले वर्कशॉप में बीसीसीआई एवं आईसीसी के नए नियमों से अम्पायरों को परिचित कराया जाएगा। इसके अलावा स्कोरर को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद उनकी जांच परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में पास करने वाले को स्टेट लेवल और बीसीसीआई के स्तर पर होने वाले अंपायर की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसके पश्चात वह घरेलू एवं राष्टीय स्तर के क्रिकेट मैचों में अम्पायरिंग कर पायेंगे।