धनबाद: एमपी पीएन सिंह के बॉडीगार्ड, प्रगति नर्सिंग होम के डॉक्टर समेत छह नये कोरोना पेसेंट मिले ,संक्रमितों की संख्या 326 पहुंची
कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार को एमपी पीएन सिंह के बॉडीगार्ड समेत कोरोना के छह नये पेसेंट मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 326 हो गयी है।
- भूली के बीजेपी लीडर व धैया में भी एक संक्रमित मिले
- अब तक प्रगति नर्सिंग होम के तीन स्टाफ व तीन डॉक्टर संक्रमित
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार को एमपी पीएन सिंह के बॉडीगार्ड समेत कोरोना के छह नये पेसेंट मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 326 हो गयी है। अब तक 260 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अभी कुल 64 एक्टिव पेसेंट है।
प्रगति नर्सिंग होम के एक डॉक्टर व दो स्टाफ भी पॉजिटिव मिले हैं। नर्सिंग होम में सर्विस देने वाले दो डॉक्टर व एक स्टाफ पहले से ही संक्रमित है। इस नर्सिंग होम से कोरोना वायरस संक्रमण का चेन बनता दिख रहा है। एमपी के बॉडीगार्ड, एक डॉक्टर व दो मेडिकल स्टाफ, भूली निवासी बीजेपी मंडल अध्यक्ष, धैया का एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।एमपी ने दो दिन पहले अपना कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।
कोरोना संक्रमण को देखते एमपी ने कुछ दिन सेल्फ क्वारंटाइन रहने का निर्णय लिया था। साथ ही अपने आवासीय कार्यालय को बंद कर दिया था। कार्यकताओं को भी घर पर आने से मनाही की थी। अब बॉडीगार्ड के पॉजिटिव निकल जाने से उनकी टेंशन बढ़ गयी है। बॉडीगार्ड का कंटैक्ट हिस्ट्री बंगाल बताया जा रहा है।
प्रगति नर्सिंग होम कोरोना संक्रमण का चेन बना
प्रगति नर्सिंग होम कोरोना संक्रमण का चेन बनकर उभर रहा है। आज यहां एक डॉक्टर और दो स्टाफ पॉजिटिव पाये गये हैं। इससे पहले भी यहां के एक स्टाफ तथा सर्विस दे रहे दो डॉक्टर व एक स्टाफ संक्रमित मिले थे। इनमें से एक पीएमसीएच और दूसरे बीसीसीएळ सेंट्रल हॉस्पीटल के डॉक्टर हैं। यहां से जुड़े कोरोना संक्रमण की चेन से पेसेंट की संख्या छह हो गई है। इससे प्रगति नर्सिंग होम के पेसेंट व उनके परिजनों में खौफ देखा जा रहा है। बया जाता है कि नर्सिंग होम के ऑनर के बेटे भी संक्रमित हो गये हैं।
22 मीडियाकर्मी समेत 30 संक्रमण मुक्त, कोविड हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए
कोविड-19 हॉस्पीटल ( बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल) में इलाजरत 30 कोरोना पेसेंट सोमवार को संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो गये। डिस्चार्ज होने वालों में 22 मीडियाकर्मी, एक महिला, तीन बच्चे वह छह अन्य शामिल है। इसके साथ ही धनबाद में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 260 हो गई है। हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होने के बाद नोडल अफसर डॉ अलोक विश्वकर्मा ने सभी को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी। सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। मौके पर डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ आलोक प्रियदर्शी, डॉ सुबोजीत बासु, डॉ जयप्रकाश राज उपस्थित थे।