धनबाद: आदिवासी सरना कोड कार्यक्रम में टुंडी एमएलए मथुरा महतो भव्य स्वागत
झारखंड में आदिवासी सरना कोड कार्यक्रम के तहत पूर्वी टुंडी के सहरपुरा मोड़ पर गाजा बाजा के साथ सभी ग्राम के मांझी हडाम महिला पुरुष एकत्रित हुए।
धनबाद। झारखंड में आदिवासी सरना कोड कार्यक्रम के तहत पूर्वी टुंडी के सहरपुरा मोड़ पर गाजा बाजा के साथ सभी ग्राम के मांझी हडाम महिला पुरुष एकत्रित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो, मांझी हडाम ईश्वर मंराडी, नरेश मुर्मू ,रामचंद्र मुर्मू, प्रभुनाथ बास्की, सुनील मुर्मू ,अजीत मिश्रा, प्रबोद मंडल, सहदेव मुर्मू,बसंत महतो आदि लोगों ने शिरकत की। लोगों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो को धन्यवाद दिया कि राज्य में सरना आदिवासी को विधानसभा से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया है। कार्यक्रम में महिला पुरुष गाजा बाजा के साथ शिरकत किया।
मथुरा ने मोहलीडीह गांव में फुटबल मैच का उद्घाटन
पूर्वी टुंडी प्रखंड के मोहलीडीह पंचायत के मोहलीडीह गांव में फुटबल खेल का शुभारंभ एमएलए मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिप सदस्य सुनील मुर्मु, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू, झामुमों नेता बसंत महतो, दिनेश महतो, आदि सम्मिलित थे।
सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा 29 को,एमएलए मथुरा ने सिजुआ स्टेडियम का मुआयना किया
बाघमारा के एक्स एमएलए ओपी लाल को 29 नवंबर को सिजुआ स्टेडियम में आयोजिक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि दी जायेगी।टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने सिजुआ स्टेडियम के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर अपने साथियों को आवश्यक सुझाव दिये। मौके सक श्री महतो ने कहा कि दिवंगत ओपी लाल सफल राजनीतिज्ञ के साथ- साथ मजदूरों का भी मसीहा थे। उन्हें सभी दल के लोग सम्मान करते थे। उनके सम्मान में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी पार्टी, दल, संगठन, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, सरकारी महकमा सादर आमंत्रित हैं। मौके कांग्रेस के वरीय नेता शकील अहमद, भोला राम, सतीश सिंह, बसंत महतो, दिनेश महतो, यश श्रीवास्तव, सोमनाथ आदि मौजूद थे।