धनबाद: गोविंदपुर में मोहर्रम का झंडा लगाने के दौरान करंट से वार्ड मेंबर की मौत दो गंभीर रूप से जख्मी
गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अमरपुर ईदगाह मोहल्ला में शनिवार रात मोहर्रम का झंडा लगाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से कुर्बान अंसारी(35) की मौत हो गई। जबकि साहिद अंसारी और रेहान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये।
धनबाद। गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अमरपुर ईदगाह मोहल्ला में शनिवार रात मोहर्रम का झंडा लगाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से कुर्बान अंसारी(35) की मौत हो गई। जबकि साहिद अंसारी और रेहान अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक व दोनों जख्मी अमरपुर के निवासी है। ओम साईं हॉस्पील गोविंदपुर में घायलों का इलाज किया जा रहा है।
मृतक कुर्बान अंसारी ऑटो ड्राइवर था। वह अमरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 का वार्ड सदस्य भी था। अमरपुर में मोहर्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है। कुर्बान लोहे के पाइप में झंडा लगाकर गाड़ रहा था। इसी दौरान झंडा 11000 वोल्ट की तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। उसका शरीर पूरी तरह झुलस गया। शाहिद अंसारी एवं रेहान अंसारी भी झुलस गये। आनन-फानन में तीनों को ओम साईं हॉस्पील गोविंदपुर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने कुर्बान अंसारी को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है ।घटना से अमरपुर में मातम का माहौल है।