धनबाद: मुनीडीह के ग्रामीणों ने लोकनाथ महतो के खिलाफ खोला मोर्चा, एसएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग

मुनीडीह के दर्जनों ग्रामीणों ने मेसर्स शीला इंटरप्राइजेज के अधिकृत व्यक्ति लोकनाथ महतो उर्फ मनोज महतो के खिलाफ शनिवार को एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि लोकनाथ महतो जबरन दूसरे की जमीन को कब्जा करने की नियत से उसे रास्ते बनाकर अपना कारोबार शुरू कर रहा था। जब जमीन के मालिकों ने इसका विरोध किया तो वह 40-50 लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर रैयतों पर हमला कर दिया। 

धनबाद: मुनीडीह के ग्रामीणों ने लोकनाथ महतो के खिलाफ खोला मोर्चा, एसएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग

धनबाद। मुनीडीह के दर्जनों ग्रामीणों ने मेसर्स शीला इंटरप्राइजेज के अधिकृत व्यक्ति लोकनाथ महतो उर्फ मनोज महतो के खिलाफ शनिवार को एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि लोकनाथ महतो जबरन दूसरे की जमीन को कब्जा करने की नियत से उसे रास्ते बनाकर अपना कारोबार शुरू कर रहा था। जब जमीन के मालिकों ने इसका विरोध किया तो वह 40-50 लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर रैयतों पर हमला कर दिया। 

धनबाद: सालाना उर्स मुबारक के मौके पर आयोजित नातिया मुशायरा, रणविजय सिंह ने की चादर पोशी

ग्रामीणों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 16 नंवबर को लगभग 11 बजे रमेश महतो द्वारा उनलोगों को बताया गया कि डीएवी पल्बिक स्कूल मुनीडीह के पास लगभग 40 से 50 बाहरी लोग जुटे हुए हैं। वे चर्चा कर रहे हैं कि दंबगतापूर्वक गांव वालों की जमीन पर कार्य करेंगे। इस बीच कोई भी गांव वाला आता है तो उसे जान से मार देना। इस सूचना के बाद गांव के सभी रैयत अपनी जमीन पर जाकर विचार विमर्श कर रहे थे तभी लगभग एक बजे के करीब लोकनाथ महतो उर्फ मनोज महतो तथा कैलाश महतो 40-50 लोगों के साथ हरवे हथियार लेकर पहुंचे। इससे पहले कि गांव वाले कुछ समझ पाते लोकनाथ महतो तथा कैलाश महतो ने गांववालों पर हमला कर दिया। दबंगता पूर्वक उनके जमीन पर हाइवा ले जाने की कोशिश करने लगे।

ग्रामीणों ने मुनीडीह ओपी के प्रभारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने आवेदन में यह भी लिखा है कि घटना के दिन वे लोग लोकनाथ महतो की शिकायत लेकर मुनीडीह ओपी गए थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद रैयत पूर्व प्रखंड प्रमुख मनोज महतो उर्फ मनी महतो के पास गये। मनी महतो ने सभी को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की जमीन कोई कब्जा नहीं कर सकता है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर लोकनाथ महतो उर्फ मनोज महतो ने इस मामले को लेकर पूर्व प्रमुख मनोज महतो उर्फ मनी महतो समेत कुछ लोगों के खिलाफ पचास हजार रुपये प्रत्येक माह रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुनीडीह ओपी में शिकायत की है। पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर छानबीन कर रही है।