Dhanbad news: फुलारीटांड़ में गोली लगने से महिला की मौत, शुभम गोलीकांड में दो जेल गये, बीबीएमकेयू में पीजी का रिजल्ट जारी, देसी वीडियो गेम लांच
मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के फुलारीटांड़ बेनीडीह क्वार्टर में शुक्रवार की शाम पारिवारिक विवाद में गोली चलने से जीतेंद्र पासवान की पत्नी सुनीता देवी(35) की मौत हो गयी। हरिणा में रिटायर्ड बीसीसीएल स्टाफ रामकिशुन रवानी के पुत्र शुभम रवानी की गोली लगने से मौत मामले में पुलिस ने उसके दोस्त अनुराग चौहान व सूरज चौहान को अरेस्ट जेल भेजा दिया है।
धनबाद। मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के फुलारीटांड़ बेनीडीह क्वार्टर में शुक्रवार की शाम पारिवारिक विवाद में गोली चलने से जीतेंद्र पासवान की पत्नी सुनीता देवी(35) की मौत हो गयी। हरिणा में रिटायर्ड बीसीसीएल स्टाफ रामकिशुन रवानी के पुत्र शुभम रवानी की गोली लगने से मौत मामले में पुलिस ने उसके दोस्त अनुराग चौहान व सूरज चौहान को अरेस्ट जेल भेजा दिया है। बीबीएमकेयू पीजी लास्ट सेमेस्टर सेशन 2018-20 के आठ सबजेक्ट का रिजल्ट जारी हो गया है। झारखंड के अलग-अलग इंजीनियरिग कॉलेज के 15 छात्रों का बनाया हुआ देसी कंप्यूटर वीडियो गेम सेना शुक्रवार को विधिवत लांच किया गया।
फुलारीटांड़ में पारिवारिक विवाद में महिला को मारी गोली, मौत
मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के फुलारीटांड़ बेनीडीह क्वार्टर में शुक्रवार की शाम पारिवारिक विवाद में गोली चलने से जीतेंद्र पासवान की पत्नी सुनीता देवी(35) की मौत हो गयी। पुलिस ने सुनीता देवी के आवास से एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने महिला के देवर उपेंद्र पासवान और ससुर कामेश पासवान को कस्टडी में ले लिया हैं। पति जीतेंद्र पासवान फरार हो गया है। आरोप है कि परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
पिस्तौल देखने के दौरान हुई फायरिंग में सुभम को लगी थी गोली, दो जेल गये
बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के हरिणा में रिटायर्ड बीसीसीएल स्टाफ रामकिशुन रवानी के पुत्र शुभम रवानी की मर्डर मामले का खुलासा हो गयी है। पुलिस ने मामले में शुभम के दोस्त अनुराग चौहान व सूरज चौहान को अरेस्ट कर जेल भेजा दिया। दोनों मुराईडीह आवासीय कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि शुभम ने दोनों दोस्तों अनुराग चौहान व सूरज चौहान को आर्म्स दिखाने के लिए अपने आवास में बुलाया था। पिस्तौल देखने के क्रम में अनुराग के हाथ से गोली चल गई और शुभम को लग गई। गोली लगने से जख्मी शुभम की बुधवार की सुबह गोली लगने से दुर्गापुर मिशन अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गयी थी। शुभम मुराईडीह कॉलोनी में अपने नाना रिटायर्ड बीसीसीएल स्टाफ रामचंद्र रवानी के आवास में लगभग आठ साल से अकेला रह रहा था। शुभम को पिस्तौल किसने उपलब्ध कराया है यह भी जांच का विषय है।
बीबीएमकेयू में पीजी के आठ सबजेक्ट का रिजल्ट जारी
बीबीएमकेयू ने पीजी लास्ट सेमेस्टर सेशन 2018-20 की एग्जाम समाप्त होने के एक वीक के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया है। अब तक आठ सबजेक्ट का रिजल्ट जारी किया है। इकॉनॉमिक्स में 101 में 61 फस्ट, एक सेकेंड और 33 स्टूडेंट्स एनसीएल हुए हैं।दर्शनशास्त्र में 19 स्टूडेंट में से 17 फस्ट व एक एनसीएल है। मनोविज्ञान में 47 में से 25 फस्ट व तीन सेकेंड, संस्कृत के 11 में छह फस्ट व पांच एनसीएल और उर्दू में 29 स्टूडेंट में से 28 फस्ट डिवीजन में पास हुए हैं। मैनेजमेंट स्टडीज और जियोलॉजी के सभी छात्र सफल रहे हैं। अर्थशास्त्र के तीन और उर्दू के एक स्टूडेंट का रिजल्ट रोक कर रखा गया है।र्थशास्त्र में तीन, दर्शनशास्त्र में एक और मनोविज्ञान में 19 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं। पिछला सेमेस्टर पास नहीं करने के कारण 39 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
विंग कमांडर अभिनंदन के साहसिक कारनामों को समेटे कंप्यूटर गेम लंच
झारखंड के अलग-अलग इंजीनियरिग कॉलेज के 15 स्टूडेंट्स का बनाया हुआ देसी कंप्यूटर वीडियो गेम सेना शुक्रवार को विधिवत लांच किया गया। इंडस्ट्री एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सभागार में एमपी पीएन सिंह और एमएलए राज सिन्हा ने सेनागेम को लांच किया। पुलवामा और बालाकोट पर आधारित देसी वीडियो का नाम सेना : स्ट्राइक एनकाउंटर फॉर नेशन बाई अभिनंदन है। यह गेम विग कमांडर अभिनंदन के साहसिक कारनामे को समर्पित है। पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के तहत देसी चीजों को प्रोत्साहित करने से प्रेरणा लेते हुए युवाओं ने यह कारनामा किया है। बीच बलिहारी पुटकी के रहने वाले इंजीनियरिग के छात्र दीपेश कुमार ने इस गेम को बनाया है। इसके हीरो इंडियन एयर फोर्स के विग कमांडर अभिनंदन हैं। दीपेश गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट (जीआइटीए) ओडिशा से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। दीपेश ने इस गेम को अपने स्टार्टअप गौरवगो टेक्नोलॉजी के जरिए लांच किया है। इसे इंडियन गवर्नमेंट के माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज में रजिस्ट्रेशन भी कराया है। इन छात्रों ने पढ़ाई करते गेम बनाना सीखा। 23 दिन में गेम तैयार किया।
गेम बनाने वाले स्टूडेंट्स
धनबाद : दीपेश गौरव जीआइटीए भुवनेश्वर और रेहाना खातून, विकास कुमार प्रजापति, रागिनी सिंह - सभी आरवीएस इंजीनियरिग कॉलेज।
बोकारो : विकास महतो व अमित कुमार आरवीएस इंजीनियरिग कॉलेज और प्रहलाद कुमार यूसीईटी हजारीबाग।
जमशेदपुर : शिवम कुमार वीआइटी पुणे, श्रेया मिश्रा केआइआइटी भुवनेश्वर, गौतम कुमार यूसीईटी हजारीबाग एवं अविनाश कुमार आरवीएस कॉलेज।
रांची : अनमोल कुमार आरवीएस कॉलेज।
रामगढ़ : जतिन सिंह आरवीएस कॉलेज।
हजारीबाग : आकाशदीप यूसीईटी हजारीबाग।
गढ़वा : नीतिश कुमार यूसीईटी हजारीबाग।
गया सिंह लिट्टी दुकान पर दस हजार रुपये फाइन
डीएमसी ने दुकानों में सफाई को लेकर शुक्रवार को शहर में स्पेशल ड्राइव चलाया। इस दौरान रणधीर वर्मा चौक, पार्क मार्केट से लेकर पुलिस लाइन तक होटलों व मांस की दुकानों में सफाई की जांच की गयी।गया सिंह लिट्टी दुकान के सामने गंदगी मिलने पर ऑन स्पॉट दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।तिवारी होटल व पुलिस लाइन स्थित कुछ मीट की दुकानों की जांच की गयी। एक तिवारी होटल में गंदगी पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।सभी दुकानदारों को कागजात के साथ डीएमसी ऑफिस में बुलाया गया है। डीएमसी के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट व होटलों में स्वच्छता की जांच शुरू की गयी है। दुकानों, रेस्टोरेंट व होटल का होल्डिंग नंबर, ट्रेड लाइसेंस व फूड लाइसेंस आदि कागजात की जांच की जा रही है। गंदगी मिलने पर ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला जा रहा है।