धनबाद में 30 अक्टूबर को 35 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6300 हुई
धनबाद जिले में शुक्रवार 30 अक्टूबर को 35 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6300 पहुंच गयी है।
- कोरोना संक्रमित 5756 पेसेंट ठीक हुए
- अब तक संक्रमण से 81 की मौत
- बिना अनुमति होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत होगा एफआइआर, डीसी ने दिया निर्देश
धनबाद। जिले में शुक्रवार 30 अक्टूबर को 35 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6300 पहुंच गयी है। जिले में आज 31 कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं।
जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 5756 पेसेंट ठीक हुए हैं। कोरोना से 81 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के 463 एक्टिव केस हैं। एसएनएमएमसीएच में आरटीपीसीआर से जांच में 17, ट्रू नेट में सदर अस्पताल में तीन, रैपिड किट जांच में 13 व प्राइवेट लैब की जांच में दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,2328 की जांच में 0.3% मिले पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 2328 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 375 की जांच में एक, एनएच-2 चेकपोस्ट में 666 में 2, मैथन डैम चेकपोस्ट 150 में एक, तिसरा 127 में एक तथा सीएचसी सदर में 35 की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।हाई स्कूल बरारी 93, खास जिनागोरा 80, बाघमारा 2, मिडिल स्कूल बगदा 485, रूपन 17, करमाटांड 6, रतनपुर 40, बलियापुर 50, हड़ियाजाम 40, निरसा 47, चिरकुंडा 25, वार्ड विकास केंद्र 15 तथा सालुकचपड़ा में 75 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
ट्रू-नाट से 184, आरटी पीसीआर से 100 की हुई जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 184 तथा आरटी पीसीआर से 100 लोगों की जांच की गई।ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 31, केंदुआडीह 26, झरिया, जोरापोखर, चासनाला में 40, राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 87 लोगों की जांच हुई।आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 7, गोविंदपुर 22, बाघमारा 27, टुंडी 3, निरसा 31 तथा नेरो में 10 की जांच की गई।
कोरोना को हराकर 31 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज 31 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज निरसा पॉलिटेक्निक से 18, सेंट्रल हॉस्पीटल से नौ, पीएमसीएच कैथ लैब से तीन तथा सदर अस्पताल से एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
आज 12 स्थानों पर विशेष जांच अभियान
जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से 31 अक्तूबर को 12 स्थानों पर स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव चला कर लोगों की जांच की जायेगी। स्पेशल ड्राइव के तहत शनिवार को एमपीएल मैथन में 800, हर्ल सिंदरी में 600, मैथन सिरामिक में 300, टाटा स्टील जामाडोबा, धनबाद, बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा, तोपचांची, बलियापुर, टुंडी एवं झरिया में 200-200 लोगों की जांच करने का टारगेट फिक्स किया गया है।
बिना अनुमति होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत होगा एफआइआर, डीसी ने दिया निर्देश
जिला प्रशासन की अनुमति के बगैर जिले में कोरोना वायरस संक्रमित लोग होम आइसोलेशन की सुविधा ले रहे हैं। अब ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने का फैसला किया है। डीसी उमाशंकर सिंह ने सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास को ऐसे लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत केस करने का निर्देश दिया है। डीसी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है। ऐसे लोगों की पहचान करके केस करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
बिना अनुमति के 26 पॉजिटिव होम आइसोलेशन पर
जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमित 80 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा ले रहे हैं। इसमें 26 लोगों ने ना ही जिला प्रशासन से अनुमति ली है और ना ही किसी हेल्थ अफसर को सूचना दी है। अब इन 26 लोगों पर कार्रवाई शुरू हुई है।
होम आइसोलेशन के लिए डीसी के अनुमति जरूरी
होम आइसोलेशन पर जाने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को डीसी से अनुमति लेनी है। फिलहाल डीसी ने इसके लिए एसडीओ सुरेंद्र कुमार को डिपुट किया है। प्रशासन फिलहाल वैसे लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति दे रहा है, जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण बेहद कम है या नहीं के बराबर है। गंभीर पेसेंट को किसी भी परिस्थिति में होम आइसोलेशन की सुविधा देने का प्रावधान नहीं है। ऐसे पेसेंट को कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कराया जाना है। अति गंभीर पेसेंट के लिए वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।